Defence stocks: डिफेंस सेक्टर की कंपनियों के शेयरों में आज 18 जुलाई को लगातार तीसरे दिन गिरावट देखने को मिली। निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स कारोबार के दौरान 1.8% गिरकर 8,211 के स्तर पर आ गया। यह इंडेक्स अब बीते सात में से छह कारोबारी दिन गिरावट लाल निशान में बंद हुआ है। एनालिस्ट्स का मानना है कि इस गिरावट के पीछे मुख्य कारण मुनाफावसूली है। डिफेंस शेयरों में हाल ही में काफी तेजी देखने को मिली थी, जिसके चलते अब निवेशक ऊंचे स्तरों पर मुनाफा बुक कर रहे हैं।
क्यों टूट रहे हैं डिफेंस स्टॉक्स?
1. ऊंचे वैल्यूएशन पर चिंता
डिफेंस कंपनियों के शेयरों ने इस साल की शुरुआत में जबरदस्त रैली की थी। लेकिन अब एनालिस्ट्स को लग रहा है कि इन शेयरों की वैल्यूएशन काफी ऊंची हो गई है, जो आगे की तेजी में रुकावट पैदा कर रही है।
2. भू-राजनीतिक तनावों में नरमी
मई में भारत की ओर से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर की गई कार्रवाई के बाद डिफेंस स्टॉक्स में भारी तेजी देखने को मिली थी। इसके अलावा, रूस-यूक्रेन जंग और इजराइल-ईरान टकराव जैसी ग्लोबल भू-राजनीतिक घटनाओं ने भी सेक्टर में तेजी को सपोर्ट किया था। हालांकि अब जैसे-जैसे ग्लोबल भू-राजनीतिक तनावों में कमी आई है, डिफेंस सेक्टर की मांग और सेंटीमेंट पर इसका असर पड़ रहा है।
3. मुनाफावसूली का दबाव
एनालिस्ट्स का मानना है कि निवेशक अब उन शेयरों से मुनाफा बुक कर रहे हैं, जिन्होंने हालिया महीनों में भारी उछाल दिखाया था। इससे शेयरों में बिकवाली का दबाव बन रहा है।
कौन-कौन से शेयर गिरे?
भारत डायनामिक्स (BDL) और डेटा पैटर्न्स के शेयरों में सबसे अधिक करीब 4% तक की गिरावट दर्ज की गई। कोचीन शिपयार्ड और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL) के शेयरों में 2% से अधिक की गिरावट रही। BEML और एस्ट्रा माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स के शेयर भी 1.8% से ज्यादा गिर गए।
मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) और सोलर इंडस्ट्रीज के शेयरों में 1.5% से ज्यादा की गिरावट देखी गई। पारस डिफेंस और गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSE) के शेयर भी 1% से अधिक टूट गए।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।
Source: MoneyControl