मुकुल अग्रवाल के पोर्टफोलियो में शामिल
स्टार इंवेस्टर मुकुल अग्रवाल ने कंपनी में 1.28 प्रतिशत की हिस्सेदारी हासिल कर ली है. जून 2025 को समाप्त तिमाही के लिए लेटेस्ट शेयरहोल्डिंग पैटर्न से पता चला कि स्टॉक इंवेस्टर ने स्मॉलकैप कंपनी के 3 लाख शेयर खरीदे हैं. यह कंपनी की 1.28 प्रतिशत की हिस्सेदारी भी है.
जनवरी-मार्च तिमाही के लिए कंपनी के शेयरधारक रिकॉर्ड में अग्रवाल का नाम दर्ज नहीं था. इसका मतलब है कि या तो उन्होंने हाल ही में कंपनी में निवेश किया है, या उस समय उनके पास कंपनी के 1% से भी कम शेयर थे. बता दें कि 1% से कम हिस्सेदारी की आधिकारिक तौर पर रिपोर्ट करने की ज़रूरत नहीं है.
इस तिमाही के अंत तक, कंपनी के प्रमोटरों और उनके समूह के पास कंपनी के 72% शेयर थे. बाकी 28% शेयर आम निवेशकों यानी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास थे.
भारतीय म्यूचुअल फंडों ने कंपनी में अपने निवेश में थोड़ी कटौती की है. उनकी कुल शेयरहोल्डिंग मार्च के 5.34% से जून में घटकर 5.07% रह गई है. खास तौर पर, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ने अपनी हिस्सेदारी 2.03% से घटाकर 1.79% कर दी है.
गोल्डमैन सैक्स की हिस्सेदारी
कंपनी में ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स की भी हिस्सेदारी है. गोल्डमैन सैक्स के पास गोल्डमैन सैक्स इंडिया इक्विटी पोर्टफोलियो के माध्यम से जून तिमाही के अंत तक कंपनी के 606,662 शेयर यानी 2.59 प्रतिशत की हिस्सेदारी थी.
मुकुल अग्रवाल का पोर्टफोलियो
इसी तिमाही में, मुकुल अग्रवाल ने प्रकाश इंडस्ट्रीज में भी अपना निवेश बढ़ाया है, जो एक स्मॉल-कैप स्टॉक है और जिसने अच्छा रिटर्न दिया है. उन्होंने कंपनी में 0.3% की अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदी, जिससे उनकी कुल हिस्सेदारी 1.72% हो गई, जो 30,27,554 शेयरों के बराबर है.
ट्रेंडलाइन के मुताबिक, लेटेस्ट कॉर्पोरेट शेयरहोल्डिंग के अनुसार, मुकुल अग्रवाल के पास सार्वजनिक रूप से 62 स्टॉक हैं, जिनकी कुल नेट वर्थ 7,566 करोड़ रुपये से अधिक है.
Source: Economic Times