Yes Bank Shares: यस बैंक ने अपने तिमाही नतीजों को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है। बैंक ने बताया कि वह मौजूदा वित्त वर्ष के जून तिमाही के नतीजों को शनिवार 19 जुलाई को जारी करेगा। प्राइवेट सेक्टर के इस बैंक ने बताया कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स कल 19 जुलाई को एक बैठक करेंगी। इस बैठक में कंपनी के जून तिमाही के अन-ऑडिडेटे स्टैंडअलोन और कंसॉलिडेटेड नतीजों पर विचार किया जाएगा और उसे मंजूरी दी जाएगी।
यस बैंक ने बताया कि नतीजों के ऐलान के बाद वह दोपहर 3 बजे एक अर्निंग्स कॉल आयोजित करेगा। इस दौरान बैंक के निवेशकों और एनालिस्ट्स को तिमाही नतीजों को लेकर जानकारी दी जाएगी और इस पर चर्चा की जाएगी।
यस बैंक ने बताया कि इस अर्निंग्स कॉल को भारत समेत ब्रिटेन, यूएस, सिंगापुर और हांगकांग से भी टोल-फ्री नंबर पर सुना जा सकेगा। इस अर्निंग्स कॉल में बैंक के CEO प्रशांत कुमार, एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर राजन पेंटल और मनीष जैन, चीफ फाइनेंस ऑफिसर (CFO) निरंजन बनोदकर और IR हेड सुनील पर्नामी भी भाग लेंगे।
यस बैंक ने अर्निंग्स कॉल के लिए टोल-फ्री नंबर भी जारी किए हैं-
यूनिवर्सल एक्सेस: +91 22 7115 8034/+91 22 6280 1133
अंतरराष्ट्रीय टोल फ्री नंबर
अमेरिका: 18667462133
यूनाटेड किंगडम: 08081011573
सिंगापुर: 8001012045
हांगकांग: 800964448
यस बैंक की शेयर प्राइस हिस्ट्री
यस बैंक के शेयर पहली तिमाही के नतीजों के ऐलान से पहले आज 18 जुलाई को लगभग सपाट कारोबार करते नजर आए। दोपहर 1.45 बजे के करीब, कंपनी के शेयर 0.05 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 20.13 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। इस साल अब तक बैंक के शेयरों में करीब 2.5 फीसदी की मामूली तेजी आई है। वहीं पिछले एक साल में इस शेयर में लगभग 21.83 फीसदी की गिरावट आई है।
यस बैंक के शेयरों का 52-वीक हाई 27.2 रुपये है, जो इसने 31 जुलाई 2024 को छुआ था। वहीं इसका 52-हफ्तों का निचला स्तर 16.02 रुपये है, जो इसने 12 मार्च 2025 को छुआ था।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।
Source: MoneyControl