Q1 नतीजों के बाद Wipro Share में निवेश को लेकर दुविधा में हैं? तो मॉर्गन स्टेनली, नुवामा ब्रोकरेज की राय जान लीजिए

नई दिल्ली: फ्राइडे को मार्केट ओपन होते ही देश की चौथी सबसे बड़ी आईटी कंपनी विप्रो लिमिटेड के शेयर 3% की तेजी के साथ ट्रेड करते हुए नजर आया है। जिस वजह से शेयर का भाव 268 रुपए पर पहुंच गया है। निफ्टी 50 इंडेक्स में शामिल विप्रो लिमिटेड आज इंडेक्स का टॉप गेनर भी रहा है। विप्रो के शेयरों में आज की बढ़िया बाइंग के पीछे का मुख्य कारण कंपनी के फाइनेंशियल ईयर 2026 के जून क्वार्टर रिजल्ट को बताया जा रहा है। क्वार्टर रिजल्ट के बाद घरेलू बाजार सहित वैश्विक बाजार की टॉप ब्रोकरेज हाउस ने विप्रो लिमिटेड के शेयरों पर अपनी अलग-अलग राय रखी है कुछ ब्रोकरेज ने शेयर के टारगेट प्राइस और रेटिंग में अपग्रेड किया है। वहीं कुछ ने सतर्कता का मोड अपनाये हुए है। आइए जानते हैं– किस ब्रोकरेज ने विप्रो के शेयर पर क्या रेटिंग और टारगेट प्राइस दिया है?

मॉर्गन स्टेनली

लिस्ट में पहला ब्रोकरेज मॉर्गन स्टेनली है। ग्लोबल ब्रोकरेज मॉर्गन स्टेनली ने विप्रो के शेयरों पर अपनी पुरानी रेटिंग ‘इक्वलवेट’ को ही जारी रखते हुए टारगेट प्राइस को अपग्रेड कर दिया है ब्रोकरेज का नया टारगेट प्राइस 285 रुपए का है जो पहले 265 रुपए हुआ करता था।
मॉर्गन स्टेनली के हिसाब से विप्रो लिमिटेड का फाइनेंशियल ईयर 2026 का जून क्वार्टर रिजल्ट ठीक था। ब्रोकरेज के अनुसार आने वाले समय में विप्रो के शेयर में री–रेटिंग की संभावना है।

नुवामा ने भी बढ़ाया टारगेट प्राइस

विप्रो लिमिटेड के शेयरों पर नुवामा ब्रोकरेज के द्वारा टारगेट प्राइस को 260 रुपए से अपग्रेड करके 270 रुपए का फ्रेश टारगेट प्राइस दिया गया है। नुवामा ब्रोकरेज विप्रो के शेयर पर अभी भी पुरानी रेटिंग होल्ड को बरकरार रखे हुए हैं। जून क्वार्टर के रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज नुवामा ने कहा है कि फाइनेंशियल ईयर 2026 की शुरुआत अच्छी रही है। विप्रो कंपनी का परफॉर्मेंस आगे भी अच्छा बना रहता है तो वह शेयर पर बुलिश रुख अपना सकते है।
नुवामा ब्रोकरेज ने विप्रो लिमिटेड कंपनी के जून क्वार्टर के दौरान लार्ज डील विंस और कंपनी के मजबूत पाइपलाइन को हाईलाइट किया है। ब्रोकरेज मानता है कि एनुअल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू में अच्छी ग्रोथ आने वाले समय में कंपनी का रेवेन्यू को बढ़ाने में बड़ा योगदान दे सकती है। हालांकि ब्रोकरेज मार्जिन के मोर्चे पर थोड़ी सतर्क है। ब्रोकरेज ने मार्जिन अनुमान को पहले से कम कर दिया है। ब्रोकरेज उम्मीद कर रहा है कि कंपनी का मार्जिन 17–17.5% की रेंज में रह सकता है।

ब्रोकरेज एमके ग्लोबल सतर्क

विप्रो के शेयरों पर ब्रोकरेज एमके ग्लोबल ने हर एक शेयर पर 280 रुपए के टारगेट प्राइस के साथ अपनी पुरानी रेटिंग रेड्यूस को जारी रखने का फैसला लिया है। ब्रोकरेज विप्रो शेयर पर सतर्कता का मोड अपनाए हुए हैं। एमके ग्लोबल ब्रोकरेज की नजर में जून क्वार्टर में विप्रो कंपनी का डील इंटेक और कैश कन्वर्जन सही रहा है।
ब्रोकरेज एमके ग्लोबल की इस नजरिये के पीछे का कारण यह है कि ब्रोकरेज विप्रो की मार्जिन को लेकर के अभी भी स्पष्टता नहीं है। जिस वजह वह सतर्क बने हुए। ब्रोकरेज ने जून क्वार्टर के Ebit मार्जिन के अनुमान से कम रहने को चिंता का विषय बताया है। ब्रोकरेज ने फाइनेंशियल ईयर 2026 से 2028 के लिए विप्रो के ईपीएस अनुमान में एक प्रतिशत की कटौती की है।

(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)

Source: Economic Times