आरबीआई पॉलिसी के दिन बाजार में दिखी तूफानी तेजी, एक्सपर्ट्स ने तगड़ी कमाई के लिए इन चार स्टॉक्स में कराई खरीदारी

आरबीआई पॉलिसी के दिन बाजार में सेंसेक्स, निफ्टी बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए। एफएंडओ सेट अप की बात करें तो डीएलएफ, मुथूट फाइनेंस, मणप्पुरम फाइनेंस, आईआईएफएल फाइनेंस और एमएंडएम फाइनेंशियल के शेयर में लॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिला। वहीं आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड, गोदरेज प्रॉपर्टीज, आरबीएल बैंक और श्रीराम फाइनेंस में शॉर्ट कवरिंग नजर आई। जबकि हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, भारत डायनैमिक्स, बैंक ऑफ बड़ौदा, डाबर और डिवीज लैब में शॉर्ट बिल्ड अप देखने को मिला। जबकि सोलर इंडस्ट्रीज, सोना बीएलडब्ल्यू प्रीसिजन, चंबल फर्टिलाइजर्स, सीजी पावर और एंजेल वन में लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने टाटा कम्युनिकेशन, जिंदल स्टेनलेस, सीजी पावर और मैक्स एस्टेट्स के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-

JM Financial की सोनी पटनायक का सस्ता ऑप्शनः Dalmia Bharat

JM Financial की सोनी पटनायक ने कहा कि Dalmia Bharat के स्टॉक में जून की एक्सपायरी वाली कॉल खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 2140 के स्ट्राइक वाली कॉल 41 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 60/78/82 रुपये तक के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 25 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का एफएंडओ सुपरस्टार शेयरः REC Future

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से REC के स्टॉक में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 430 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 412 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 416 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए।

डीलर्स ने जल्दी कमाई के लिए आज एक रियल्टी स्टॉक और इस पीएसयू शेयर में कराई बंपर बाईंग, जानें कितना उछलेंगे दोनों स्टॉक्स

rachanavaidya.in की रचना वैद्य का चार्ट का चमत्कार शेयरः Nestle India

rachanavaidya.in की रचना वैद्य ने चार्ट का चमत्कार दिखाने वाले शेयर के रूप में Nestle India पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इसमें 2421 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 2397 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाएं। ये स्टॉक 2445 रुपये के लेवल तक जा सकता है।

AUM Capital के राजेश अग्रवाल का मिडकैप फंडा स्टॉकः AB Real Estate

AUM Capital के राजेश अग्रवाल ने मिडकैप फंडा स्टॉक बताते हुए कहा कि आज AB Real Estate के स्टॉक में 2435 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसमें मध्यम से लंबी अवधि में 2800 रुपये का अच्छा अपसाइड लक्ष्य देखने को मिल सकता है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

Source: MoneyControl