Bank Q1 Results: मुनाफे और NII में इजाफा, एसेट क्वालिटी में जबरदस्त सुधार, स्टॉक में तेजी

Bank Q1 Results: इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) ने कारोबारी साल 2025-26 की पहली तिमाही (Q1) के शानदार नतीजे जारी किए हैं. बैंक ने सभी प्रमुख फाइनेंशियल इंडिकेटर्स में संकेतकों में उल्लेखनीय सुधार दर्ज किया है.

एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी गई है कि बैंक का नेट मुनाफा साल-दर-साल (YoY) 633 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,111 करोड़ रुपये पहुंच गया है. यह बैंक के लिए एक बड़ी उपलब्धि है.बैंक की ब्याज से होने वाली कमाई NII 2,441 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,746 करोड़ रुपये (YoY) हो गई है.
ग्रॉस एनपीए का आंकड़ा

बैंक के ग्रॉस एनपीए में गिरावट दर्ज हुई है. एनपीए का आंकड़ा पिछली तिमाही (QoQ) की तुलना में घटा है. ग्रॉस NPA 2.14% से घटकर 1.97% (QoQ) हो गया है. बैंक की एसेट क्वालिटी में सुधार स्पष्ट रूप से दिख रहा है. नेट एनपीए भी घटा है. नेट NPA 0.37% से घटकर 0.32% (QoQ) रह गया है. लोन बुक की गुणवत्ता को लेकर बैंक ने खास सफलता पाई है.
प्रोविजनिंग (Provisioning) की बात करें तो ये पिछली तिमाही में 1,063 करोड़ रुपये थी, जो इस तिमाही में घटकर 844 करोड़ रुपये रह गई है. प्रोविजनिंग में कमी से बैंक की आय में सीधा फायदा हुआ है.
Q1 नतीजों के बाद निवेशकों का उत्साह
इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) के शेयरों में आज हल्की तेजी दर्ज की गई. बैंक के शेयर 0.30% की बढ़त के साथ 39.95 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं. दिन के कारोबार के दौरान शेयर ने 39.97 रुपये का उच्चतम स्तर छुआ.
पिछला बंद भाव 39.83 रुपये था. बैंक का मौजूदा बाजार पूंजीकरण 77,010 करोड़ रुपये है, जबकि P/E रेशियो 22.36 दर्ज किया गया है. 52 हफ्तों में IOB के शेयर ने 72.60 रुपये का उच्चतम और 33.50 रुपये का न्यूनतम स्तर छुआ है. तिमाही नतीजे मजबूत रहने के चलते निवेशकों में सकारात्मकता देखने को मिल रही है.

Source: CNBC