Stock Market News: अमेरिकी सोलर कंपनियों ने भारत, इंडोनेशिया और लाओस के खिलाफ नई कारोबारी याचिकाएं दायर की हैं। हालांकि इसका घरेलू स्टॉक मार्केट में सोलर मॉड्यूल बनाने वाली लिस्टेड कंपनियों वारी एनर्जीज (Waaree Energies) और प्रीमियर एनर्जीज (Premier Energies) के शेयरों पर खास दिख नहीं रहा। दोनों के ही शेयर ग्रीन जोन में हैं। वारी एनर्जीज के शेयर फिलहाल बीएसई पर 1.16% की बढ़त के साथ ₹3244.40 (Waaree Energies Share Price) और वारी एनर्जीज के शेयर 0.13% के उछाल के साथ ₹1080.90 (Premier Energies Share Price) पर हैं। इंट्रा-डे में वारी एनर्जीज के शेयर 1.99% चढ़कर ₹3270.95 और प्रीमियर एनर्जीज के शेयर 1.04% चढ़कर ₹1090.80 पर पहुंच गए थे।
क्या है पूरा मामला?
फर्स्ट सोलर, मिशन सोलर एनर्जी और क्यूसेल्स समेत कई अमेरिकी सोलर मैन्युफैक्चरिंग और ट्रेड कंपनियों के संगठन अलाएंस फॉर अमेरिकन सोलर मैन्युफैक्चरिंग एंड ट्रेड ने नई एंटी-डंपिंग और काउंटरवेलिंग ड्यूटी याचिकाएं दायर की हैं। इनमें आरोप लगाया गया है कि चीन भारत, इंडोनेशिया और लाओस में स्थित फैक्ट्री में बन सस्ते माल से अनुचित रूप से मार्केट को भर रहा है। अमेरिकी सोलर कंपनियों ने भारत, इंडोनेशिया और लाओस के खिलाफ नई कारोबारी याचिकाएं दायर की हैं। ब्रोकरेज फर्म जेफरीज के मुताबिक वारी एनर्जीज के विदेशी कारोबार का लगभग पूरा हिस्सा अमेरिका से आता है और इसके ऑर्डर बुक का करीब 57% अमेरिका से ही है। मैनेजमेंट के मुताबिक वित्त वर्ष 2026 में कंपनी के ओवरऑल बिजनेस में विदेशी कारोबारी की हिस्सेदारी 17-22% रहेगी। इसके अलावा कंपनी की योजना 2026 तक अपनी अमेरिकी कैपिसिटी को 3.2 गीगावट बढ़ाने की है।
Waaree Energies और Premier Energies का क्या है टारगेट प्राइस?
वारी एनर्जीज के शेयर पिछले साल 6 नवंबर 2024 को ₹3740.75 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। इस हाई से यह 5 महीने में 51.65% फिसलकर 7 अप्रैल 2025 को ₹1808.65 पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। अब आगे की बात करें तो इंडमनी पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक इसे कवर करने वाले 4 एनालिस्ट्स में से 1 ने इसे खरीदारी और 3 ने सेल रेटिंग दी है। इसका हाइएस्ट टारगेट प्राइस ₹3622 और लोएस्ट टारगेट प्राइस ₹2087 है।
अब प्रीमियर एनर्जीज की बात करें तो इसके शेयर पिछले साल 17 दिसंबर 2024 को ₹1387.10 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। इस हाई से यह 4 महीने में 45.53% फिसलकर 7 अप्रैल 2025 को ₹755.55 पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। अब आगे की बात करें तो इंडमनी पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक इसे कवर करने वाले 4 एनालिस्ट्स में से 1 ने इसे खरीदारी, 1 ने होल्ड और 2 ने सेल रेटिंग दी है। इसका हाइएस्ट टारगेट प्राइस ₹1320 और लोएस्ट टारगेट प्राइस ₹780 है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Source: MoneyControl