भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी याने IREDA के शेयरों में शुक्रवार को एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई और वह 157.40 रुपए के डे लो लेवल पर आ गए. कंपनी का मार्केट कैप 44.43 हज़ार करोड़ रुपए है. Indian Renewable Energy Dev Agency Ltd में आम जनता की अच्छी खासी हिस्सेदारी है. प्रमोटर्स के पास इसमें 71.80% की हिस्सेदारी है, जबकि रिटेल इन्वेस्टर्स के पास इसमें 23.20% की हिस्सेदारी है.
होल्ड करें या बेचकर निकलें
इरेडा का शेयर होल्डिंग पैटर्न बता रहा है कि रिटेल इन्वेस्टर्स ने इस स्टॉक में हर तिमाही में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. लेकिन स्टॉक ने पिछले एक साल में लगातर गिरावट दिखाई है और यह अपने 52 वीक हाई लेवल से 38% की गिरावट में है. चार्ट पर देखें तो इरेडा ने अपने कई महत्वपूर्ण सपोर्ट लेवल ब्रेक किये हैं.
अब इसका अगला सपोर्ट लेवल 150 रुपए है. यहां से स्टॉक को संभलना होगा तो इस लेवल पर बाइंग आ सकती है. अगर यह स्टॉक 150 रुपए के नीचे आयातो इसमें और गिरावट हो सकती है और यह 135 रुपए के लेवल तक आ सकता है.
ऊपरी लेवल पर स्टॉक में 170 रुपए के लेवल पर स्ट्रांग रजिस्टेंस है, जहां पहुंचने पर एक बार फिर स्टॉक में सेलिंग आ सकती है.
तिमाही नतीजे के बाद गिरावट
जून तिमाही में इरेडा की ऋण मंजूरी साल-दर-साल 29% बढ़कर 11,740 करोड़ रुपये हो गई, जबकि डिस्ट्रिब्यूशन 31% बढ़कर 6,981 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी की बकाया लोन बुक 27% बढ़कर 79,960 करोड़ रुपये हो गई. लेकिन इन आकंड़ों पर बाज़ार सहमत नहीं दिख रहे हैं और स्टॉक में गिरावट जारी है.
इरेडा स्टॉक में इस साल अब तक 28% की गिरावट हुई है. पिछले हफ़्ते में 6% और पिछले 12 महीनों में 41.3% गिर चुके हैं. जुलाई 2024 में 284 रुपये के ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंचने के बाद से स्टॉक में 43.6% की गिरावट आई है और अब यह इस साल मार्च में 137 रुपये के अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर से सिर्फ़ 16.6% ऊपर कारोबार कर रहा है.
Source: Economic Times