Axis Bank को Q1 में लगा झटका; शेयर 6% टूटा,ब्रोकरेज्स ने बदली टोन, जेपी मॉर्गन, नुवामा, CLSA ने घटाया टारगेट प्राइस, रेटिंग

नई दिल्ली: शुक्रवार, 18 जुलाई को मार्केट खुलते ही एक्सिस बैंक के शेयरों में 6% की बड़ी गिरावट देखने को मिली है। फाइनेंशियल ईयर 2026 के जून क्वार्टर रिजल्ट के बाद बाजार की कई नामी ब्रोकरेज के द्वारा एक्सिस बैंक के शेयरों की रेटिंग और टारगेट प्राइस को डाउनग्रेड कर दिया गया है। एक्सिस बैंक का शेयर गुरुवार के दिन 1559 रुपए के भाव पर बंद हुआ था। Axis Bank Ltd ने गुरुवार की शाम को FY26 का जून क्वार्टर रिजल्ट पेश किया था। जिसमें कंपनी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 4% से लुढ़क गया है। वहीं नेट इंटरेस्ट इनकम सपाट बना हुआ है। अगर आप एक्सिस बैंक के शेयरों में निवेश करने का विचार कर रहे हैं तो बाजार के टॉप ब्रोकरेज फर्म्स ने शेयर पर क्या लेटेस्ट रेटिंग और टारगेट प्राइस दी है। इसे एकबार जरूर जान लेना चाहिए।

ब्रोकरेज नुवामा

ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने जून क्वार्टर रिजल्ट के बाद एक्सिस बैंक के शेयरों की रेटिंग को डाउनग्रेड करते हुए होल्ड की फ्रेश रेटिंग दिया है जो पहले Buy की रेटिंग हुआ करता था इसके अलावा टारगेट प्राइस को 1400 रुपए से घटाकर के 1180 रुपए कर दिया गया है। फ्रेश टारगेट प्राइस गुरुवार के बंद भाव के करीब है। क्वार्टर रिजल्ट के बाद नुवामा ब्रोकरेज ने एक्सिस बैंक के EPS अनुमानों को फाइनेंशियल ईयर 2026 से 2027 के लिए 5% और 6% से कट कर दिया है।

जेपी मॉर्गन

दूसरी डाउनग्रेड वैश्विक ब्रोकरेज जेपी मॉर्गन की तरफ से देखने को मिली है। जिन्होंने एक्सिस बैंक के शेयरों की पुरानी रेटिंग ओवरवेट को डाउनग्रेड करके न्यूट्रल की रेटिंग कर दिया है इसके अलावा टारगेट प्राइस में कटौती करते हुए फ्रेश टारगेट प्राइस के तौर पर 1265 रुपए दिया है जो पहले 1315 रुपए हुआ करता था। जेपी मॉर्गन ने फाइनेंशियल ईयर 2026, 2027 और 2028 के लिए क्रमशः 9%, 4% और 4% के हिसाब से EPS में कटौती की है।

ब्रोकरेज बर्नस्टीन

दूसरी तरफ ब्रोकरेज बर्नस्टीन ने एक्सिस बैंक के शेयरों पर अपनी आउटपरफॉर्म की रेटिंग को बरकरार रखते हुए शेयर के टारगेट प्राइस को 1300 रुपए को ही जारी रखे हुए हैं। ब्रोकरेज का कहना है कि एक्सिस बैंक का यह एक और खराब क्वार्टर रिजल्ट है पर यह अभी इस बैंक का निचला स्तर नहीं है।

ब्रोकरेज CLSA

CLSA ब्रोकरेज ने एक्सिस बैंक के शेयरों पर आउटपरफॉर्म की रेटिंग को मेंटेन रखें हुए हैं हालांकि जून क्वार्टर रिजल्ट के बाद उन्होंने टारगेट प्राइस को 1400 रुपए से घटा करके 1350 रुपए कर दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि नेट इंटरेस्ट मार्जिन सीक्वेंटीयली आधार पर 13 बेसिस प्वाइंट से नीचे है।

ब्रोकरेज इन्वेस्टेक

जून क्वार्टर रिजल्ट के बाद एक्सिस बैंक के शेयरों पर ब्रोकरेज इन्वेस्टेक ने खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर पर अपने टारगेट प्राइस में बदलाव करते हुए ताजा टारगेट प्राइस के तौर पर 1350 रुपए दिया है जो पहले 1430 रुपए हुआ करता था।

ब्रोकरेज एंटीक

एंटीक ब्रोकरेज ने एक्सिस बैंक के शेयरों पर जून क्वार्टर रिजल्ट के बाद 1300 रुपए के टारगेट प्राइस को बरकरार रखते हुए शेयर पर खरीदारी की रेटिंग को जारी रखे हुए हैं। ब्रोकरेज का कहना है कि जून क्वार्टर में एक्सिस बैंक का ओवरऑल परफॉर्मेंस मार्जिन, ग्रोथ, ऐसेट क्वालिटी के मोर्चे पर अपनी प्रतिबंध कंपनियों के मुकाबले खराब रहा है।

मोतीलाल ओसवाल

डोमेस्टिक ब्रोकरेज मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड एक्सिस बैंक के जून क्वार्टर रिजल्ट के बाद अपनी न्यूट्रल की रेटिंग में कोई बदलाव नहीं किया है और पुरानी ही रेटिंग को 1250 रुपए के टारगेट प्राइस के साथ जारी रखे हुए हैं।

(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)

Source: Economic Times