ऐसे में हमने आपके लिए उन 5 स्मॉलकैप स्टॉक की सूची बनाई है, जिन्होंने अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. यह आंकड़ा हमने एसीई इक्विटी से लिया है.
Force Motors
इस लिस्ट में पहला नाम फोर्स मोटर्स का आता है. साल 2025 में इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को 159 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. इस दौरान शेयर की कीमत 6,502 रुपये से बढ़कर 16,847 रुपये हो गई है. इसके अलावा, स्टॉक में एफआईआई ने भी हिस्सेदारी बढ़ाई है, जो कि मार्च में 8.36% से बढ़कर जून में 9.77% हो गई है.
Camlin Fine Sciences
इस लिस्ट में दूसरा नाम कैमलिन फाइन साइंसेज का आता है. साल 2025 में इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को 127 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. इस दौरान शेयर की कीमत 128 रुपये से बढ़कर 291 रुपये हो गई है. इसके अलावा, स्टॉक में एफआईआई ने भी हिस्सेदारी बढ़ाई है, जो कि मार्च में 1.47% से बढ़कर जून में 2.88% हो गई है.
RBL Bank
इस लिस्ट में तीसरा नाम आरबीएल बैंक का आता है. साल 2025 में इस स्टॉक ने 71 प्रतिशत की तेज़ी दिखाई है. इस दौरान शेयर की कीमत 158 रुपये से बढ़कर 269 रुपये हो गई है. इसके अलावा, स्टॉक में एफआईआई ने भी हिस्सेदारी बढ़ाई है, जो कि मार्च में 14.43% से बढ़कर जून में 17.56% हो गई है.
Lumax Industries
इस लिस्ट में चौथा नाम ल्यूमैक्स इंडस्ट्रीज का आता है. साल 2025 में इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को 62 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. इस दौरान शेयर की कीमत 2,336 रुपये से बढ़कर 3,793 रुपये हो गई है. इसके अलावा, स्टॉक में एफआईआई ने भी हिस्सेदारी बढ़ाई है, जो कि मार्च में 0.97% से बढ़कर जून में 1.18% हो गई है.
Garden Reach Shipbuilders
इस लिस्ट में तीसरा नाम गार्डन रीच शिपबिल्डर्स का आता है. साल 2025 में इस स्टॉक ने 62 प्रतिशत की तेज़ी दिखाई है. इस दौरान शेयर की कीमत 1618 रुपये से बढ़कर 2624 रुपये हो गई है. इसके अलावा, स्टॉक में एफआईआई ने भी हिस्सेदारी बढ़ाई है, जो कि मार्च में 3.85% से बढ़कर जून में 5.33% हो गई है.
Source: Economic Times