अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज
आज की रात और सोमवार का दिन यानी (यही रात अंतिम, यही रात भारी) नतीजों के हिसाब से अगले 24 घंटे सबसे बड़े हैं। जून तिमाही के हिसाब से निफ्टी का वेटेज HDFC बैंक (13.19%) + ICICI बैंक (8.91%) + RIL (8.79%) कुल मिलाकर निफ्टी का लगभग 31% हिस्सा है और निफ्टी का करीब एक तिहाई हिस्सा सोमवार को रिएक्ट करेगा।ये निफ्टी की लड़ाई आर-पार की है और केंद्र 20 DEMA है। 20 DEMA से या तो 500 ऊपर या 500 नीचे का मूव मिलेगा। मतलब या तो हम 25,750 पर या फिर 24,750 पर पहुंचेंगे। और बहुत कुछ निर्भर करेगा कि ये 3 बड़े नतीजे कैसे रहेंगे। आज भी हमें कुछ नतीजों पर रिएक्ट करना है। लेकिन ना ही विप्रो और ना ही एक्सिस कोई बड़े इंडेक्स मूवर्स हैं। एक्सिस के नतीजे से ICICI बैंक या HDFC बैंक का अंदाजा लगाना गलत होगा। कल ऑप्शन राइटर्स ने पूरी तरह से बाजार को जकड़ रखा था। आज देखते हैं कि कोई बड़ा मूव मिलता है या नहीं।
बाजार: आज के संकेत
बाजार: फिर क्या होगी रणनीति?
आज कोई भी ट्रेड आप दिन के हिसाब से ही लीजिए। सोमवार के लिए कोई ट्रेड लेकर जाना जोखिम भरा होगा। अगर लेकर जाना ही है तो पोजीशन को हेज जरूर करें। शॉर्ट लेकर जा रहे हैं तो कॉल से हेज करें और लॉन्ग लेकर जा रहे हैं तो पुट से हेज करें। आज पहले 30 मिनट इंडेक्स में शायद कोई ट्रेड नहीं मिले। पहले घंटे 25,000 से 25,250 की एक बेसिक रेंज रहेगी। इसी रेंज में आपको स्मार्ट नतीजे से ट्रेडिंग करनी होगी। दूसरे हाफ में शायद मार्केट एक बड़ा मूव लेगा। चुनिंदा शेयरों में रहकर मोमेंटम के पीछे चलने में फायदा है। जहां नतीजे मजबूत हैं वो पोजीशनिंग के बाद भी चले हैं। सबसे बड़ा उदाहरण कल HDFC AMC था। HDFC AMC लगातार हमारे बिग स्टॉक्स या स्पॉटलाइट में रहा है। आज भी काफी शेयर नतीजों पर रिएक्ट करेंगे। विप्रो का ADR कल 3.5% ऊपर था, आज शेयर चलना चाहिए। एक्सिस बैंक में सब कुछ शायद भाव में है। एक्सिस बैंक वैसे भी एक बड़ा अंडरपरफॉर्मर ही रहा है।
निफ्टी पर रणनीति
पहला सपोर्ट 25,000-25,050 (इस हफ्ते का निचला स्तर)बड़ा सपोर्ट 24,900-24,950 (10 WEMA) पर है जबकि पहला रजिस्टेंस 25,200-25,250 (10 और 20 DEMA) पर है। बड़ा रजिस्टेंस 25,300-25,350 (हाल का Collapse जोन) पर है। दोनों तरफ की रेंज के हिसाब से ट्रेड करें। पहले सपोर्ट पर खरीदें, दूसरे सपोर्ट पर SL रखें। पहले रजिस्टेंस पर बेचें, दूसरे रजिस्टेंस पर SL रखें।
बैंक निफ्टी पर रणनीति
बैंक निफ्टी 20 DEMA 56800 के ठीक ऊपर बंद हुआ। पहला सपोर्ट 56,700-56,800 पर है जबकि सबसे अहम सपोर्ट 56,400-56,500 पर है। पहला रजिस्टेंस 57,000-57,200 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 57,200-57,400 पर रहा। बैंक निफ्टी की आज की चाल निर्णायक नहीं होगी। बैंक निफ्टी की सोमवार की चाल ज्यादा निर्णायक होगी।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Source: MoneyControl