Wipro Stock Price : तिमाही नतीजे के बाद आज आईटी कंपनी का स्टॉक विप्रो फोकस में है. नतीजों के बाद विप्रो का स्टॉक करीब 3 फीसदी बढ़कर 271.90 रुपये के भाव पर पहुंच गया. कंपनी के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे और गाइडेंस में सुधार हुआ है, जिसके चलते आज शेयर में तेजी बनी है. लेकिन ब्रोकरेज हाउस की राय अलग है.
ज्यादातर ब्रोकरेज हाउस फिलहाल विप्रो के शेयर को लेकर निगेटिव दिख रहे हैं और बिकवाली या न्यूट्रल रहने की सलाह दे रहे हैं. कुछ ने होल्ड रेटिंग भी दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि मार्जिन में ज्यादा सुधार की गुंजाइश कम है. यह ध्यान रखना होगा कि कंपनी अपने कामकाज को कैसे बेहतर करती है और नई डील का किस तरह से फायदा उठाती है.
Also Read : HDFC AMC का स्टॉक रिकॉर्ड हाई पर, 6,000 रुपये के पार जा सकता है ये म्यूचुअल फंड शेयर
मोतीलाल ओसवाल : Sell रेटिंग
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने विप्रो के स्टॉक पर Sell रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 230 रुपये रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि नए फाइनेंशियल ईयर की शुरूआत सुस्त रही है. FY26 (वित्त वर्ष 2025-26) में विप्रो की आमदनी में सालाना बेसिस पर 1.3% की गिरावट दिख सकती है. इसकी वजह है कि : पहली तिमाही में सर्विसेज से आमदनी में 2.0% की तिमाही गिरावट. दूसरी तिमाही के लिए कंपनी का कमजोर गाइडेंस और दूसरी छमाही (2H) में धीरे-धीरे सुधार, जब बड़ी डील्स से मिलने वाली आमदनी दिखने लगेगी.
हालांकि, बड़ी डील्स की अच्छी संख्या और यूरोप में थोड़ी स्थिरता दिखने से ब्रोकरेज ने FY26 और FY27 के अनुमान थोड़े बढ़ाए हैं (2% तक). लेकिन मार्जिन में ज्यादा सुधार की गुंजाइश कम है. अगर कंपनी अपने कामकाज को और बेहतर करती है और डील से सही तरीके से आमदनी लाती है, उसी कंडीशन में नजरिया पॉजिटिव हो सकता है.
च्वॉइस ब्रोकिंग : REDUCE रेटिंग
च्वॉइस ब्रोकिंग ने विप्रो पर रिड्यूस रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 252 रुपये दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि Wipro की स्थिति में कुछ सुधार के संकेत दिख रहे हैं. इसका असर Q2 FY26 के लिए दिए गए रेवेन्यू अनुमान में देखा जा सकता है, जो -1% से +1% के बीच है. यह पहले की Q1 FY26 की रेंज -3.5% से +1.5% से बेहतर है.
हालांकि, कंपनी का आगे का प्रदर्शन इस बात पर निर्भर करेगा कि वह काम को कैसे अंजाम देती है और दुनिया की आर्थिक स्थिति कैसे बदलती है, क्योंकि बाजार में मांग अभी भी अनिश्चित है. मैनेजमेंट का कहना है कि BFSI (बैंकिंग, वित्तीय सेवा, बीमा) और हेल्थकेयर सेक्टर में कुछ हद तक अतिरिक्त खर्च हो रहा है, लेकिन ज्यादातर डील्स का फोकस खर्च कम करने और सप्लायर्स की संख्या घटाने पर है. ब्रोकरेज ने इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए हमने अपने रेवेन्यू अनुमान 0% से 3.5% तक घटा दिए हैं.
Nuvama : Hold रेटिंग
ब्रोकरेज हाउस Nuvama ने Wipro पर अपनी Hold रेटिंग को बनाए रखा है और 270 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी को मिली बड़ी डील से आने वाले तिमाहियों में ग्रोथ को समर्थन मिलेगा. हालांकि, वे अभी भी अर्थव्यवस्था में सुधार और कंपनी के लगातार अच्छे प्रदर्शन के साफ संकेतों का इंतजार कर रहे हैं, ताकि स्टॉक को लेकर ज्यादा सकारात्मक रुख अपना सकें. कंपनी की तेज ग्रोथ की उम्मीद में, ब्रोकरेज ने FY26 की अर्निंग का अनुमान 4.3% और FY27 का अनुमान 1.6% बढ़ाया है.
अन्य ब्रोकरेज का क्या है व्यू
गोल्डमैन सैक्स : sell रेटिंग, टारगेट प्राइस 254 रुपये
जेपी मॉर्गन : neutral रेटिंग, टारगेट प्राइस 260 रुपये
मॉर्गन स्टैनले : इक्वल वेट रेटिंग, टारगेट प्राइस 285 रुपये
DAM : Neutral रेटिंग, टारगेट प्राइस 270 रुपये
Axis सिक्योरिटीज : Buy रेटिंग, टारगेट प्राइस 290 रुपये
Nomura : Buy रेटिंग, टारगेट प्राइस 310 रुपये
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)
Source: Financial Express