दूसरा शेयर HDFC AMC – अलग-अलग राय, लेकिन मजबूती बरकरार-HSBC की रिपोर्ट में शेयर को होल्ड करने की सलाह आई है. टारगेट ₹4,750 का है. वहीं, Nuvama की राय Buy की है. टारगेट ₹6,530 का है. रिपोर्ट में कहा गया है कि मजबूत SIP फ्लो और स्थिर मार्केट शेयर है.उम्मीद से ज्यादा ट्रेडिंग गेन, लेकिन वैल्यूएशन में रिकवरी पहले ही शामिल है. अब क्या करें? जिनके पास शेयर हैं वो होल्ड करें, नई खरीदारी की सोच रहे हों तो धीरे-धीरे एंट्री लें.
तीसरा LTIMindtree – IT सेक्टर का भरोसेमंद खिलाड़ी है ऐसा रिपोर्ट में कहा गया है.HSBC की राय Buy की है. टारगेट ₹6,000 का है. नतीजे उम्मीद के मुताबिक, फंडामेंटल्स में सुधार है.लंबे समय में ग्रोथ बड़ी IT कंपनियों से ज्यादा होने की उम्मीद है. अब क्या करें? ये सवाल सबसे बड़ा है-वैल्यूएशन अच्छा है, लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए मौका बन सकता है.
चौथा शेयर Axis Bank है. इस पर राय बंटी हुई, थोड़ा इंतज़ार बेहतर है फिलहाल देखकर यहीं लगता है. Nuvama की Hold की सलाह है. शेयर का टारगेट ₹1,180 का है.
CLSA ने आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है और टारगेट ₹1,350 का है. Bernstein ने भी Outperform रेटिंग दी है और टारगेट ₹1,300 का तय किया है. कमजोर एसेट क्वालिटी और NIM में गिरावट आई है. लेकिन बैलेंस शीट स्थिर, ग्रोथ की उम्मीद बनी हुई है.अब क्या करें? नई खरीद से पहले थोड़ी और स्पष्टता का इंतज़ार करें.
Tata Communications – डिजिटल ग्रोथ पर भरोसा-CLSA की राय Outperform रेटिंग के साथ आई है. टारगेट ₹2,100 का है. डिजिटल सेवाओं से 17% ग्रोथ,ऑर्डर बुक में डबल डिजिट ग्रोथ और 1,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. मिड टर्म में डिजिटल बिज़नेस की ग्रोथ देखकर निवेशकों के लिए अच्छा विकल्प.
छठा शेयर Honasa (Mamaearth) है. रिपोर्ट में होल्ड की सलाह, ग्रोथ पर भरोसा कायम है.CLSA की राय Hold की है. टारगेट ₹303 का है. कंपनी मिडिल क्लास को टारगेट कर रही.FY25–28 में 16% सेल्स और 42% EPS CAGR की उम्मीद है. अब क्या करें? नई खरीद से बचें, लेकिन कंपनी की ग्रोथ रणनीति को ट्रैक में रखें.
7-Polycab – तगड़ी ग्रोथ, दमदार नतीजे-Citi का टारगेट ₹7,700 का है और UBS का टारगेट ₹8,100 का है. रिपोर्ट्स कहती हैं कि रेवेन्यू +26%, EBITDA +47%, PAT +49% YoY का है.वायर एंड केबल, FMEG दोनों से शानदार प्रदर्शन है. ₹3,100 करोड़ रुपये का नेट कैश है. अब क्या करें- लॉन्ग टर्म निवेशक के लिए बेहतरीन मौका है. मजबूत कैश फ्लो और सेक्टर लीडरशिप इसे खास बनाते हैं.
आठवां शेयर- 360 ONE (IIFL Wealth) – मजबूत प्लान, सुधार की उम्मीद है ऐसा रिपोर्ट कहती है – Citi की राय Buy की है और टारगेट ₹1,515 का है. Q1 नतीजे लाइन में, नेट फ्लो पर असर है. RM हायरिंग प्लान और मार्केट एक्टिविटी से ग्रोथ का भरोसा है. क्या करें? वेल्थ मैनेजमेंट सेक्टर में हिस्सेदारी बढ़ाने का अच्छा मौका है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.
Source: CNBC