Results Today: RIL समेत देश की 14 बड़ी कंपनियों की अहम बोर्ड बैठक, बोनस पर भी बड़ी खबर

18 जुलाई 2025 का दिन शेयर बाजार से जुड़े निवेशकों के लिए काफी अहम है. इस दिन कई कंपनियों के बोर्ड मीटिंग्स, बोनस इश्यू और डिविडेंड से जुड़ी रिकॉर्ड डेट तय की गई है. अगर आपके पास इन कंपनियों के शेयर हैं, तो ये जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी है.पहले बात करते Spandana Sphoorty की. कंपनी ने एक्सचेंज पर बताया कि बोर्ड मीटिंग में फंड जुटाने (fund raise) का प्रस्ताव विचाराधीन है. इससे कंपनी की पूंजी स्थिति और ग्रोथ योजना पर असर पड़ सकता है.अब बात करते हैं Record Date – 18 जुलाई 2025 ASK Automotive Ltd- ₹1.50 प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया है. 18 जुलाई को रिकॉर्ड डेट तय, यानी इस तारीख तक जिनके पास शेयर होंगे, उन्हें डिविडेंड मिलेगा.

Motherson Sumi Wiring India Ltd (MSWIL)- 1:2 बोनस इश्यू (हर 2 शेयर पर 1 बोनस शेयर) है. रिकॉर्ड डेट 18 जुलाई, यानी बोनस शेयर पाने के लिए इस दिन तक शेयर होल्ड करना जरूरी.Bharti Airtel Ltd– ₹16 का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है. रिकॉर्ड डेट 18 जुलाई तय की गई है.
जिन कंपनियों के तिमाही नतीजे जारी होंगे अब उनकी बात करते हैं.(Board meetings, results या अन्य फैसलों की उम्मीद)

Reliance Industries (RIL)
JSW Steel
L&T Finance
Bandhan Bank
Hindustan Zinc Ltd
Aarti Drugs Ltd
Hatsun Agro Product Ltd

IndiaMART InterMESH Ltd
Indian Overseas Bank
IL&FS Investment Managers Ltd
Mastek Ltd
MPS Ltd
Mangalore Refinery and Petrochemicals Ltd (MRPL)
Indosolar Ltd
इनमें किसी कंपनी से आने वाले नतीजों, कॉर्पोरेट एक्शन या अहम घोषणाओं की उम्मीद की जा रही है.
निवेशकों के लिए सुझाव-अगर आप इनमें से किसी कंपनी के शेयरधारक हैं, तो डिविडेंड या बोनस पाने के लिए रिकॉर्ड डेट से पहले शेयर होल्ड करें.फंड रेजिंग या बोर्ड फैसलों पर नजर बनाए रखें क्योंकि ये शेयर के भाव में तेजी या गिरावट ला सकते हैं.
डिस्क्लेमर: नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.

Source: CNBC