शेयर मार्केट में हो सकती पॉजिटिव ओपनिंग, इन फैक्टर्स बढ़त की ओर किया इशारा

Stock Market Live Updates Today: शेयर मार्केट गुरुवार को गिरावट के साथ क्लोजिंग हुई। सेंसेक्स 375.24 अंक या 0.45% टूटकर 82,259.24 के लेवल पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 100.60 अंकों या 0.40% की गिरावट के साथ 25,111.45 के लेवल पर बंद हुआ। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि बाजार में आगे भी कंसोलिडेशन मोड जारी रहने की उम्मीद है। वहीं, निवेशकों का फोकस तिमाही रिजल्ट्स और अमेरिका-भारत ट्रेड डील को लेकर बातचीत पर बना हुआ है। इसके अलावा, स्टॉक स्पेसफिक एक्शन जारी रहेगा।

गिफ्ट निफ्टी में उछाल

कारोबार के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को गिफ्ट निफ्टी में उछाल देखने को मिला। NSE IX पर आज गिफ्ट निफ्टी 55 अंक या 0.22 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहा था। ऐसे में दलाल स्ट्रीट पर पॉजिटिव ओपनिंग की पूरी संभावना है।

अमेरिकी बाजार का ऐसा रहा हाल

गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाजार में बढ़त के साथ क्लोजिंग हुई। बीते कल इकोनॉमिक डाटा और अर्निंग्स रिपोर्ट्स की वजह से S&P 500 इंडेक्स और नैस्डैक दोनों इंडेक्स रिकॉर्ड हाई के साथ क्लोज हुए। The Dow Jones 229.71 अंकों या 0.52% की बढ़ोतरी के साथ 44,484.49 के लेवल पर बंद हुआ, जबकि S&P 500 इंडेक्स 33.66 अंक या 0.54% की बढ़ोतरी के साथ 6,297.36 के लेवल पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डैक 153.78 अंक या 0.74% मजबूत होकर 20,884.27 के लेवल पर बंद हुआ।

क्रूड ऑयल की कीमतों में उछाल जारी

इराक के कुर्दिस्तान के ऑयल फिल्ड्स पर ड्रोन अटैक जारी रहने के कारण क्रूड ऑयल की कीमतों में फिर बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इससे पहले वाले कारोबारी सत्र में 1 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया था। आज ब्रेंट क्रूड ऑयल 0.12% बढ़कर 69.60 डॉलर प्रति बैरल हो गया, जबकि यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (WTI) क्रूड फ्यूचर्स 0.12% बढ़कर 67.62 डॉलर प्रति बैरल हो गया।

डिस्क्लेमर: यह लेख केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए है। ऊपर दिए गए विचार और सिफारिशें व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, न कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करें।

Source: Mint