पतंजलि फूड्स कंपनी ने बताया है कि इस बोनस शेयर के प्रस्ताव पर अभी शेयर होल्डर से अप्रूवल लिया जाना बाकी है अप्रूवल मिलने के बाद ही बोनस शेयर दिया जाएगा।
इस बोनस शेयर के लिए कंपनी अपने कैपिटल रिडेम्पशन रिज़र्व, सिक्योरिटीज़ प्रीमियम और जनरल रिज़र्व के फंड का इस्तेमाल करेगी।
रिकॉर्ड डेट की जानकारी बाद में
पतंजलि फूड्स लिमिटेड कंपनी ने बताया कि फिलहाल वह अपने बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट की जानकारी नहीं दे रही है लेकिन आने वाले कुछ दिनों में वह इसकी भी जानकारी सार्वजनिक तौर पर जारी कर देगी।
बोनस शेयर कब तक मिलेगा?
अनुमान जताया जा रहा है कि पतंजलि फूड्स लिमिटेड कंपनी अपने इस बोनस शेयर को अपने योग्य शेयर होल्डर्स के खाते में 16 सितंबर 2025 से पहले डाल देगी।
5 दिन में 13% रिटर्न
पतंजलि फूड्स लिमिटेड कंपनी का शेयर पिछले पांच कारोबारी सत्र में 13% से अधिक का रिटर्न दे चुका है। बीते गुरुवार को यह शेयर 1.61% की तेजी साथ कारोबार करके 1,891 रुपए के लेवल पर पहुंच गया है। पतंजलि फूड्स लिमिटेड कंपनी का शेयर पिछले दो वर्षों में निवेश को 45% से अधिक का रिटर्न दे चुका है। वहीं पिछले 3 साल में शेयर के भाव में 79% की तेजी देखने को मिली है।
कैसे मिलेगा बोनस शेयर
अगर आपको भी पतंजलि फूड्स लिमिटेड कंपनी के बोनस शेयर को पाना है तो आपको पतंजलि फूड्स शेयर को खरीद करके अपने डिमैट अकाउंट में होल्ड करना पड़ेगा। कंपनी ने फिलहाल बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट की घोषणा नहीं की है अगर रिकॉर्ड डेट की घोषणा आने वाले समय में की जाती है तो उस तारीख तक आपको पतंजलि फूड्स लिमिटेड के शेयर को होल्ड करना पड़ेगा तब जाकर आपको बोनस शेयर के काबिल माना जाएगा।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
Source: Economic Times