ब्रॉडर मार्केट में भी मुनाफावसूली हुई. निफ्टी मिडकैप 100 में 0.17% और निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 0.12% की गिरावट आई. सेक्टोरल इंडेक्स में रियल्टी, मेटल और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स ने मजबूती दिखाई, लेकिन निफ्टी IT और बैंकिंग इंडेक्स में भारी गिरावट ने बाजार को कमजोर किया.
ग्लोबल बाजारों से संकेत
वॉल स्ट्रीट गुरुवार को नए रिकॉर्ड उच्च स्तरों की ओर बढ़ा, जबकि यूरोप और एशिया के प्रमुख शेयर बाजारों में भी तेजी रही. यूरोप में STOXX 600 इंडेक्स 1% ऊपर बंद हुआ. जर्मनी का DAX 1.5% और फ्रांस का CAC 40 1.3% बढ़ा. स्विस कंपनी ABB के शेयरों में 10% की उछाल आई, क्योंकि डेटा सेंटरों की मांग ने इसके ऑर्डर बढ़ाए.
FII & DII के आंकड़ों
विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) गुरुवार को कैश मार्केट में शुद्ध बिकवाली करने वाले थे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक (DII) शुद्ध खरीदार रहे. इस महीने FII की बिकवाली सबसे ज्यादा रही है.
निफ्टी पर आज के लिए आउटलुक
नंदीश शाह, HDFC Securities – निफ्टी का 25,000 से कमजोर उछाल बताता है कि यह जल्द ही इस स्तर को फिर से टेस्ट कर सकता है. 25,250 मजबूत रजिस्टेंस है, जबकि 25,000-24,900 सपोर्ट जोन है.
रुपक डे, LKP Securities – निफ्टी पूरे दिन बिकवाली के दबाव में रहा और 25,260 के रजिस्टेंस को पार नहीं कर सका. यह 24,920-24,900 की ओर जा सकता है.
हार्दिक मटालिया Choice Equity Broking – नीचे की ओर 25,000 तत्काल सपोर्ट है, और 24,900-24,700 मजबूत सपोर्ट जोन है. ऊपर की ओर 25,250 और 25,400-25,500 रजिस्टेंस हैं.
निफ्टी बैंक पर आज के लिए आउटलुक
सुदीप शाह, SBI Securities – निफ्टी बैंक के लिए आगे चलकर 56,600-56,500 का जोन सपोर्ट होगा. अगर इंडेक्स गिरता है तो 56,500 से नीचे फिसला तो अगला सपोर्ट 56,100 के स्तर पर है. वहीं, ऊपर की ओर, 57,200 – 57,300 के स्तर पर रेजिस्टेंस है.
आज किन शेयरों पर रखें नजर
Sterling & Wilson: मुनाफा 38.7 करोड़ रुपये (पिछले साल 4.8 करोड़), रेवेन्यू 92.5% बढ़कर 1,761.6 करोड़ रुपये.
Axis Bank: मुनाफा 5,806 करोड़ रुपये (अनुमान 6,217 करोड़), NII 13,560 करोड़ रुपये, ग्रॉस NPA 1.57%.
Nuvoco Vistas : मुनाफा 133 करोड़ रुपये (पिछले साल 2.75 करोड़), रेवेन्यू 9% बढ़कर 2,872.7 करोड़ रुपये.
CEAT : मुनाफा 27.7% घटकर 112 करोड़ रुपये, रेवेन्यू 10.5% बढ़कर 3,529 करोड़ रुपये.
Wipro: रेवेन्यू 22,080 करोड़ रुपये (अनुमान 22,087 करोड़), EBIT मार्जिन 17.3%.
Clean Sciences: मुनाफा 6% बढ़कर 70 करोड़ रुपये, रेवेन्यू 8.4% बढ़कर 242.8 करोड़ रुपये.
360 ONE WAM : मुनाफा 16.8% बढ़कर 284.7 करोड़ रुपये, रेवेन्यू 7.3% बढ़कर 911.5 करोड़ रुपये.
Shoppers Stop: नेट लॉस 15.74 करोड़ रुपये (पिछले साल 22.72 करोड़), रेवेन्यू 8.6% बढ़कर 1,161 करोड़ रुपये.
SunTeck Realty: मुनाफा 46.75% बढ़कर 33.43 करोड़ रुपये, रेवेन्यू 40.5% घटकर 188.31 करोड़ रुपये.
LTIMindtree : मुनाफा 1,254 करोड़ रुपये (अनुमान 1,197 करोड़), रेवेन्यू 9,840.6 करोड़ रुपये.
Jio Financial Services : मुनाफा 4% बढ़कर 325 करोड़ रुपये, रेवेन्यू 46.6% बढ़कर 612.46 करोड़ रुपये.
Indian Hotels : मुनाफा 19.5% बढ़कर 296 करोड़ रुपये, रेवेन्यू 31.7% बढ़कर 2,041 करोड़ रुपये.
Tata Communication : मुनाफा 42.9% घटकर 190 करोड़ रुपये, रेवेन्यू 6.6% बढ़कर 5,690 करोड़ रुपये.
Mahindra Logistics : 749 करोड़ रुपये की राइट्स इश्यू मंजूर, प्रति शेयर 277 रुपये.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.
Source: CNBC