Q1 Results: कई गुना बढ़ गया इस सीमेंट कंपनी का मुनाफा- फोकस में रहेगा शेयर

पूर्वी भारत बेस्ड सीमेंट निर्माता Nuvoco Vistas ने गुरुवार को शेयर बाजार बंद होने बाद तिमाही नतीजों का एलान कर दिया है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा कई गुना बढ़कर 133 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो एक साल पहले इस तिमाही में मात्र 2.75 करोड़ रुपये पर था. जून तिमाही में कंपनी की आय में 9 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है, जो 2872.7 करोड़ रुपये पर रही. एक साल पहले इस तिमाही में कंपनी ने 2,636 करोड़ रुपये की आय दर्ज की थी.

कंपनी ने कहा कि Q1 में कंपनी का EBITDA 69 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 577.8 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इस तिमाही में 342.1 करोड़ रुपये पर था. कंपनी का EBITDA मार्जिन साल दर साल 13 फीसदी से बढ़कर 20.11 फीसदी पर पहुंच गया है.
क्या करती है कंपनी

कंपनी OPC, PSC, PPC, PCC जैसे कई प्रकार के सीमेंट प्रोडक्ट बनाती है और Concreto Uno, Duraguard, Double Bull, PSC, Nirmax तथा Infracem जैसे प्रमुख ब्रांड्स के माध्यम से बाज़ार में बेचती है. कंपनी के पास दुनिया भर में 11 सीमेंट प्लांट हैं, जो पूर्वी भारत (पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़) और उत्तर भारत (राजस्थान, हरियाणा) में स्थापित हैं.
शेयर का प्रदर्शन
शेयर का प्रदर्शन गुरुवार को कंपनी का शेयर 1.21 फीसदी की 1.21 तेजी के साथ 381.00 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 9.25 फीसदी की तेजी देखने को मिली है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.

Source: CNBC