MRF Share: हर शेयर पर 50 हजार का मुनाफा… न डिविडेंट और न ही दिया बोनस तो 4 महीने में कैसे हुआ निवेशकों को फायदा?

MRF Share Growth 2025: जिसने मार्च 2025 में MRF का सिर्फ एक शेयर खरीदा था, शायद उसने कल्पना भी नहीं की थी कि जुलाई आते-आते उसकी जेब में 50,000 रुपये का मुनाफा पड़ा होगा। शेयर बाजार की अनिश्चितताओं के बीच ये कंपनी उन निवेशकों के लिए उम्मीद की किरण बनकर उभरी है, जो हर दिन बाजार का उतार-चढ़ाव देखकर आशंकाओं में जीते हैं। 1,02,124 से 1,52,175 तक का सफर न सिर्फ एक आंकड़ा है, बल्कि उन लोगों की मेहनत, धैर्य और भरोसे की जीत है जिन्होंने समय रहते सही निर्णय लिया।

भारतीय शेयर बाजार में MRF लिमिटेड के शेयरों ने निवेशकों को चौंका देने वाला रिटर्न दिया है। मार्च 2025 में जहां इसका शेयर मूल्य 1,02,124 था, वहीं जुलाई में यह 1,52,175 तक पहुंच गया। यानी महज चार महीनों में करीब 50,000 की बढ़त जो किसी भी बड़े शेयर के लिए असाधारण मानी जाती है।

हर महीने हो रही बढ़त

मार्च से जुलाई तक इस शेयर ने हर महीने सकारात्मक रिटर्न दर्ज किए। जुलाई के पहले पखवाड़े में ही यह 7% की तेजी दिखा चुका है। विशेषज्ञों का मानना है कि कंपनी के मजबूत वित्तीय प्रदर्शन, कुशल प्रबंधन और बाजार में टायर की मांग में वृद्धि जैसे कारकों ने इस रैली को संभव बनाया है। एक खास बात ये है कि MRF ने आज तक कोई बोनस शेयर या स्टॉक स्प्लिट जारी नहीं किया है। जहां अधिकांश कंपनियां शेयर स्प्लिट द्वारा निवेशकों की संख्या बढ़ाने की कोशिश करती हैं, वहीं MRF ने उच्च मूल्य पर ही अपने शेयरों को बरकरार रखा है।

1996 से लिस्टेड ये शेयर पिछले 17 सालों में 14 बार सालाना सकारात्मक रिटर्न दे चुका है। 2014 में 96% और 2017 में 48% की बढ़त इसके बेहतरीन साल रहे हैं। कुल मिलाकर, इस शेयर ने 2,003 से 1,52,175 तक का सफर तय किया है, यानि लगभग 7,497% की ग्रोथ, जो किसी भी लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट की सफलता की मिसाल है।

Source: Mint