कैसा रहा विप्रो का जून क्वार्टर रिजल्ट?
1– विप्रो ने बताया कि जून क्वार्टर में उनका कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 11% से बढ़कर के 3330 करोड़ रुपए के लेवल पर रिपोर्ट हुआ है। जो 1 साल पहले की जून क्वार्टर में 3003 करोड़ रुपए के लेवल पर था।
2– दलाल स्ट्रीट के एक्सपर्ट्स ने अनुमान जताया था कि जून क्वार्टर में कंपनी का प्रॉफिट 3233 करोड़ रुपए रह सकता है। जो कंपनी नहीं छू पाई है।
3– जून क्वार्टर के दौरान कंपनी का परिचालन से रिवेन्यू 0.7% की मामूली बढ़त के साथ बढ़कर के 22134 करोड़ रुपए एक लेवल पर पहुंच गई है जो 1 साल पहले के जून क्वार्टर में 21963 करोड़ रुपए के लेवल पर था।
4– चौथे क्वार्टर में विप्रो कंपनी का ग्रॉस रेवेन्यू 22130 करोड़ रुपए के लेवल पर था डॉलर टर्म में यह आंकड़ा 2581.6 मिलियन डॉलर पर पहुंच गया है।
5– विप्रो कंपनी ने फाइनेंशियल ईयर 2025–26 के लिए अपने निवेशक के लिए हर एक शेयर पर 5 रुपए के हिसाब से इंटिरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है।
6– इस 5 रुपए के इंटिरिम डिविडेंड के लिए कंपनी ने 28 जुलाई को रिकॉर्ड डेट के तौर पर चुना है इंटिरिम डिविडेंड का भुगतान 15 अगस्त से पहले कर दिया जाएगा।
7– विप्रो कंपनी की आईटी सर्विस सेगमेंट की रेवेन्यू जून क्वार्टर में सालाना आधार पर 5% से और क्वार्टर आधार पर 0.3% से गिरकर 2,587.4 मिलियन डॉलर पर पहुंच गया है।
8– विप्रो कंपनी ने बताया कि जून क्वार्टर में उनकी कांस्टेंट करेंसी के टर्म में लार्ज डील बुकिंग का आंकड़ा 2666 मिलियन डॉलर पर पहुंच गया है जो क्वार्टर आधार पर देखा जाए तो 49.7% की बढ़त और सालाना आधार पर 130.8% की तेजी को दर्शा रहा है।
9– ऑपरेटिंग कैश फ्लो जून क्वार्टर में 4110 करोड़ रुपए के आंकड़े को छू लिया है। जो सालाना आधार पर 2.9% की बढ़त और क्वार्टर आधार पर 9.8% की तेजी को दर्शा रहा है।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
Source: Economic Times