जून 2025 में समाप्त तिमाही में कंपनी की कंसोलिडेटेड आय घटकर 22,080 करोड़ रुपये पर आ गई है, जो मार्च 2025 में समाप्त तिमाही में 22,445 करोड़ रुपये से 1.6 फीसदी की मामूली गिरावट है. कंपनी ने कहा कि जून तिमाही के दौरान कंपनी का EBIT 0.7 फीसदी की गिरावट के साथ 3,813 करोड़ रुपये पर रहा, जो पिछली तिमाही में 3,927 करोड़ रुपये पर था. EBIT मार्जिन की बात करें तो यह तिमाही दर तिमाही 17.1 फीसदी से बढ़कर 17.3 फीसदी पर पहुंच गया है.
डॉलर आय में गिरावट
कंपनी ने कहा कि जून तिमाही के दौरान डॉलर आय में 0.3 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है, जो 2,587.4 मिलियन डॉलर पर रही, जबकि पिछली तिमाही में कंपनी की डॉलर आय 2,596.5 मिलियन डॉलर पर थी.
डिविडेंड का एलान
कंपनी ने अपने शेयरधारकों के लिए 5 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का एलान किया है. अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 28 जुलाई को तय की गई है.
शेयर का प्रदर्शन
गुरुवार को कंपनी का शेयर 1.54 फीसदी की गिरावट के साथ 258.75 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 9.72 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.
Source: CNBC