ले ट्रैवेन्यूज टेक्नोलॉजी का प्रदर्शन जून तिमाही में अच्छा रहा है। कंपनी इक्सिगो ब्रांड नाम से सर्विसेज ऑफर करती है। ग्रॉस ट्रांजैक्शन वैल्यू (जीटीवी) की ग्रोथ अच्छी रही है। खास बात यह है कि जून तिमाही में इंडिया-पाकिस्तान के बीच टकराव और एक बड़े प्लेन क्रैश के बावजूद कंपनी का प्रदर्शन अच्छा रहा है। इसका मतलब है कि इंडिया में टूरिज्म और ट्रैवल सेक्टर में काफी स्ट्रेंथ है। कंपनी काफी ज्यादा प्रतिस्पर्धा वाले बाजार में अपनी पैठ बनाने के लिए खास स्ट्रेटेजी का इस्तेमाल करती है।
शेयरों का रिटर्न 16 फीसदी
Le Travenues Technology (ixigo) के शेयरों ने इस साल 16 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। यह निफ्टी के करीब 6 फीसदी रिटर्न से काफी ज्यादा है। कंपनी मेट्रो के अलावा छोटे शहरों में भी अपने पैर फैलान की कोशिश कर रही है। जून तिमाही में जीटीवी की ग्रोथ साल दर साल आधार पर 55 फीसदी रही। हालांकि, तिमाही दर तिमाही आधार पर यह ग्रोथ सिर्फ 5 फीसदी रही। ट्रेन ऑनलाइन ट्रेवल एजेंट (OTA) में इक्सिगो की हिस्सेदारी 60 फीसदी है। यह काफी प्रतिस्पर्धी माने जाने वाले फ्लाइट सेगमेंट में भी अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ा रही है।
बेस सेगमेंट में भी पैठ बढ़ाने की कोशिश
कंपनी बस सेगमेंट में भी जगह बनाने की कोशिश कर रही है, जिसमें ऑनलाइन बुकिंग की हिस्सेदारी अपेक्षाकृत कम है। इस सेगमेंट में ग्रोथ के लिए ज्यादा मौके हैं। फ्लाइट और बस में अच्छी जीटीवी ग्रोथ में नए ग्राहकों की संख्या बढ़ने का हाथ है। फ्लाइट्स के पैंसेंजर्स की संख्या साल दर साल आधार पर 78 फीसदी बढ़ी है, जबकि बस पैसेंजर्स के मामले में ग्रोथ 74 फीसदी रही है। इक्सिगो मार्केट शेयर बढ़ाने में सफल रही है और खास बात यह है कि इसके लिए कंपनी को ग्रॉस टेक रेट्स से समझौता नहीं करना पड़ा है।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर निवेश
फ्लाइट्स और ट्रेन के मामले में ग्रॉस टेक रेट्स बढ़े हैं, जबकि बस के मामले में यह स्थिर रहा है। कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) में निवेश कर रही है। इससे ग्रोथ की रफ्तार तेज करने में मदद मिलेगी। इसमें कंपनी के वैल्यू-ऐडेड ऑफरिंग्स का हाथ है। हालांकि, ग्रोथ के लिए इनवेस्टमेंट का असर कंपनी के मार्जिन पर पड़ा है। करीब हर सेगमेंट में कंट्रिब्यूशन मार्जिन में आई गिरावट से इसका पता चलता है। कंट्रिब्यूशन मार्जिन का मतलब उस मार्जिन से है जो सेगमेंट रेवेन्यू में से डायरेक्ट एक्सपेंसेज घटाने के बाद निकलता है।
क्या आपको इनवेस्ट करना चाहिए?
इंडिया में लोगों की इनकम बढ़ रही है। ऑनलाइन सुविधाओं के इस्तेमाल में लोग दिलचस्पी दिखा रहे है। FY23 में यह 54 फीसदी पहुंच गया। FY28 में इसके 65 फीसदी तक पहुंच जाने का अनुमान है। इसका फायदा इक्सिगो जैसी कंपनियों को मिलेगा। कंपनी के 8.4 करोड़ मंथली यूजर्स हैं। ऐसे में कंपनी के लिए अच्छी संभावनाएं दिखती हैं। लंबी अवधि के लिहाज से इनवेस्टर्स इस स्टॉक में बन रह सकते हैं। कीमतों में गिरावट पर निवेश बढ़ा सकते हैं।
Source: MoneyControl