HDFC AMC का स्‍टॉक रिकॉर्ड हाई पर, 6,000 रुपये के पार जा सकता है ये म्‍यूचुअल फंड शेयर

HDFC AMC Stock on Record High : तिमाही नतीजों के पहले म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री से जुड़े स्टॉक एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी (HDFC Mutual Fund) के स्टॉक में तेजी है. आज यह स्टॉक 1 फीसदी मजबूत होकर 5,397.50 रुपये पर पहुंच गया, जो इसके लिए फ्रेश हाई है. साथ ही कंपनी का मार्केट कैप भी बढ़कर 1.15 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया.

ब्रोकरेज हाउस भी शेयर को लेकर पॉजिटिव हैं और उनका कहना है कि म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में जिस तरह से तेजी का अनुमान है, उनमें प्रमुख बेनेफिशियरी एचडीएफसी म्यूचुअल फंड साबित हो सकता है. शेयर ने 6 महीने में करीब 30 फीसदी रिटर्न दिया है.

Also Read : Tech Mahindra का स्‍टॉक देगा 24% रिटर्न! कमजोर नतीजों के बाद भी मोतीलाल ओसवाल ने 4 वजहों से दी Buy रेटिंग

म्‍यूचुअल फंड इंडस्‍ट्री में तेजी 

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में मजबूत रिकवरी है. SIP अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर है, और इक्विटी फंड्स (Equity Fund) में होने वाला कुल निवेश धीरे-धीरे बढ़ रहा है. कंपनियों के एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM ) में भी मजबूत ग्रोथ देखने को मिल रही है.

बड़ी AMCs की बात करें तो HDFC AMC  में सालाना ग्रोथ (मई 2025 तक) 24% रही है और मार्केट शेयर 11.5% ग्रोथ रही. उम्मीद है कि एएमसी की आमदनी में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होगी. बाजार के अच्छे माहौल के चलते अदर इनकम बढ़ेगी, जिससे मुनाफे में भी बढ़ोतरी की उम्‍मीद है. 

Also Read : IPO Alert : स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग स्पेसेस ने लिस्टिंग पर कराया मुनाफा, 436 रुपये के भाव पर स्टॉक में ट्रेडिंग शुरू

HDFC AMC पर मोतीलाल ओसवाल

मोतीलाल ओसवाल ने एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी के स्‍टॉक पर Buy रेटिंग दी है और 6,000 रुपये टारगेट प्राइस रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के इक्विटी AUM में अच्छी बढ़त जारी रहने की उम्मीद है, क्योंकि फंड का प्रदर्शन बेहतर हो रहा है.

तिमाही दर तिमाही तुलना में रिटर्न (यील्‍ड) में थोड़ी गिरावट आने की संभावना है. कर्मचारियों को दिए जाने वाले बोनस व इंसेंटिव की वजह से खर्च बनाम कमाई का अनुपात (कास्‍ट टु इनकम रेश्‍यो) इस तिमाही में बढ़ सकता है. बाजार के अच्छे प्रदर्शन से कंपनियों की अदर इनकम में सुधार होने की उम्मीद है.

Also Read : 100 रुपये से सस्ते स्टॉक सुजलॉन में इन 4 वजहों से होगी मोटी कमाई, 5 साल में दे चुका ​हैं 1500% एबसॉल्यूट रिटर्न

HDFC AMC पर एंटिंक ब्रोकिंग 

एंटिक ब्रोकिंग ने एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी के स्‍टॉक पर Buy रेटिंग दी है और 6,000 रुपये टारगेट प्राइस रखा है. ब्रोकरेज के अनुसार इस सेक्टर में रेगुलेटरी संबंधी जोखिम कम हैं, कंपनियों की कमाई तेजी से बढ़ रही है (हर साल 15% से ज्यादा EPS ग्रोथ), कैश फ्लो मजबूत है (मुनाफे का लगभग 100% कैश में आ रहा है) और रिटर्न ऑन इक्विटी (RoE) भी बढ़ रहा है.

Also Read : HDFC Bank के शेयरधारकों के लिए बड़ी खबर, बोनस शेयर और स्पेशल डिविडेंड का मिलेगा तोहफा, याद रखें 19 जुलाई

इसलिए एसेट मैनेजमेंट कंपनियों (AMC) के शेयरों में बढ़त की पूरी संभावना है. AMFI-PWC की रिपोर्ट के अनुसार 2047 तक म्‍यूचुअल फंड इंडस्‍ट्री में 19% की सालाना ग्रोथ की उम्मीद है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Source: Financial Express