24% प्रॉफिट गिरने के बावजूद अडानी के इस स्टॉक को खरीदने की होड़, 7% भागा स्टॉक

AWL Agri Business Share Price: शेयर बाजार में गुरुवार को हरे निशान में ओपनिंग हुई है। इस बीच, अडानी ग्रुप की कंपनी एडब्ल्यूएल एग्री बिजनेस (अडानी बिल्मर) के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। इसके शेयर बाजार खुलते ही 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज किए हैं। अडानी विल्मर के शेयरों में यह तेजी अप्रैल-जून तिमाही रिजल्ट पेश किए जाने के बाद आई है। गुरुवार को अडानी विल्मर के शेयर 264.40 रुपये के लेवल पर खुले, जबकि कुछ मिनट में ही इन्होंने 281.90 के लेवल को छू लिया।

अब तक का सबसे अधिक रेवेन्यू

बुधवार को कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि अप्रैल-जून 2025 तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट 24 प्रतिशत गिर गया है। यह रिपोर्ट की गई तिमाही के लिए 236 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जबकि बीते साल की समान अवधि में यह 313 करोड़ रुपये था। इस दौरान, अडानी विल्मर ने अब तक रिकॉर्ड रेवेन्यू दर्ज किया है। जून 2025 तिमाही के लिए कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 21 प्रतिशत बढ़कर 17,059 करोड़ रुपये हो गया।

इन प्रोडक्ट्स ने डाली जान

हालांकि, कई तरह की चुनौतियों के कारण कुल बिक्री सालाना आधार पर 5 प्रतिशत कम हुई है, जिसमें चावल कैटेगरी में सबसे बड़ी चुनौती देखने को मिली। हालांकि, मेन कैटेगरी ने अच्छी बिक्री बढ़ोतरी दर्ज की है। इसके अलावा, खाने-पीने वाले तेल में बेहतर रिस्पांस की वजह से रेवेन्यू बढञा है।

अडानी विल्मर शेयर प्रदर्शन

बता दें कि अडानी विल्मर के शेयर पिछले एक महीने की अवधि में 6 फीसदी से ज्यादा का उछाल दर्ज किए हैं, जबकि 6 महीने के दौरान निवेशकों को करीब 5 प्रतिशत का मुनाफा हुआ है। इसके अलावा, एक वर्ष की अवधि में 13 प्रतिशत से ज्यादा का नुकसान हुआ है। अगर पांच साल की बात करें, तो इस दौरान निवेशकों को 26 प्रतिशत का झटका लगा है।

डिस्क्लेमर: यह लेख केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए है। ऊपर दिए गए विचार और सिफारिशें व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, न कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करें।

Source: Mint