Indo Thai Securities Stock Split: स्मॉलकैप कंपनी इंडो थाई सिक्योरिटीज लिमिटेड के शेयर इन दिनों फोकस में बने हुए हैं। इसके पीछे की वजह इसका शानदार शेयर प्रदर्शन है। इस स्टॉक ने पिछले एक साल के दौरान अपने निवेशकों 600 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है। अब कंपनी ने अपने शेयरों को स्प्लिट करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने बताया कि वह 10:1 के रेश्यो में स्टॉक स्प्लिट करेगी। यानी, 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर 10 शेयरों में विभाजित होकर 1 रुपये के फेस वैल्यू में बदल जाएंगे।
स्टॉक स्प्लिट रिकॉर्ड डेट
कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि स्टॉक स्प्लिट के लिए शेयरधारकों की पहचान के लिए 18 जुलाई को रिकॉर्ड डेट के रूप में तय किया गया है। ऐसे में जो निवेशक स्टॉक स्प्लिट का फायदा उठाना चाहते हैं, उनके पास शेयर खरीदने का आज आखिरी मौका है। दरअसल, T+1 स्ट्रक्चर के तहत ट्रेडिंग का सेटलमेंट एक दिन बाद होता है। ऐसे में आज के खरीद-बिक्री का सेटलमेंट कल होगा।
बुधवार को भी लगा था अपर सर्किट
बता दें कि इंडो थाई सिक्योरिटीज के शेयर निवेशकों के काफी फेमस हैं। इस स्टॉक में बुधवार को भी 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा था। बुधवार को यह 2,120.20 के लेवल पर बंद हुआ। इस स्मॉलकैप स्टॉक अपने 52 वीक हाई लेवल से करीब 5 प्रतिशत नीचे कारोबार कर रहे हैं। इसका 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 2200.15 रुपये है, जबकि 52 सप्ताह का न्यूनतम स्तर 236 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 2.51 हजार करोड़ रुपये है।
5 साल में 12085% का रिटर्न
इंडो थाई सिक्योरिटीज लिमिटेड के शेयर प्रदर्शन पर नजर डालें तो, इस स्टॉक ने पिछले एक महीने में 17 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी हासिल की है, जबकि 6 महीने की अवधि में करीब 1 फीसदी का उछाल आया है। वहीं,एक साल के दौरान निवेशकों लगभग 630 प्रतिशत का रिटर्न मिला है। अगर पांच साल के लॉन्ग टर्म पीरिएड की बात करें, तो इस अवधि में 12085 फीसदी का मुनाफा हुआ है।
डिस्क्लेमर: यह लेख केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए है। ऊपर दिए गए विचार और सिफारिशें व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, न कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करें।
Source: Mint