ट्रंप-पावेल विवाद से बाजार हिल गया-
एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि डोनाल्ड ट्रंप, फेड चेयरमैन जेरोम पावेल को हटाने की योजना बना रहे हैं. Dow Jones दिन में 450 अंक तक गिर गया. हालांकि बाद में ट्रंप ने खुद इन खबरों को “Highly Unlikely” कहकर खारिज किया, जिससे बाजार में थोड़ी राहत आई.
फेड की आज़ादी के पक्ष में उतरे बैंक CEO-
BofA के CEO Brian Moynihan ने कहा फेड की स्वतंत्रता उसकी साख है.JPMorgan के CEO Jamie Dimon बोले, “कौन चेयरमैन है, इससे फर्क नहीं पड़ता, स्वतंत्रता जरूरी है”.Goldman Sachs के CEO David Solomon बोले, “मौद्रिक नीति के लिए फेड की स्वायत्तता सुपर इम्पॉर्टेंट है.”
अच्छे इनफ्लेशन आंकड़े लेकिन अनदेखे:-जून का PPI महीने-दर-महीने स्थिर रहा.सालाना आधार पर 2.3% की बढ़त, जो सितंबर 2024 के बाद सबसे कम है.कोर PPI (Food, Energy हटाकर) सिर्फ 2.5% बढ़ा – ये भी राहत भरा संकेत है.
बैंकों के नतीजे मिले-जुले रहे-Goldman Sachs ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया, स्टॉक चढ़ा.Morgan Stanley की IB बिजनेस कमजोर रही, स्टॉक गिरा.Bank of America की कमाई बेहतर रही, लेकिन शेयर सपाट बंद हुआ.JPMorgan का मार्केट कैप अब BofA + Wells Fargo + Citigroup से ज़्यादा हो गया है.
ट्रंप का बड़ा बयान: टैक्स, डील और भारत का जिक्र:-ट्रंप बोले 150+ देशों को टैरिफ लेटर भेजेंगे.टैक्स 10%-15% हो सकते हैं.भारत के साथ व्यापार समझौते के बेहद करीब हैं.यूरोपीय यूनियन के साथ भी डील जल्द हो सकती है.
नजर रखें-आज कई बड़ी कंपनियों जैसे TSMC, Netflix, GE Aerospace, PepsiCo, Abbott Labs के नतीजे आएंगे. साथ ही अमेरिका के शुरुआती बेरोजगारी दावे, रिटेल सेल्स, और 4 फेड अधिकारियों की टिप्पणियां भी आएंगी – जो बाजार की अगली चाल तय करेंगी.
Source: CNBC