बाजार में वोलेटिलिटी बना रहा. कुछ सेक्टरों ने अच्छा प्रदर्शन किया, जबकि कुछ नीचे रहे. आईटी, रियल्टी और ऑटो सेक्टर सबसे ज्यादा फायदे में रहे, जबकि मेटल और फार्मा सेक्टर में गिरावट दर्ज की गई.
मोतीलाल ओसवाल के सिद्धार्थ खेमका का अनुमान है कि ग्रामीण और स्वास्थ्य सेवा के रुझानों में सुधार के साथ-साथ भारत-अमेरिका ट्रेड डील में किसी भी प्रगति से बाजार को पॉजिटिव मानेगा.
प्रभुदास लीलाधर ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि ग्लोबल अनिश्चितता के बावजूद भारतीय बाजार मजबूत रहेगा. उनका कहना है कि बाजार ने वैश्विक उतार-चढ़ाव और जियो-पॉलिटिकल खबरों के साथ जीना सीख लिया है. उन्होंने निफ्टी के लिए अपना 12 महीने का टारगेट 25,521 अंक से बढ़ाकर 26,889 कर दिया है. उन्हें उम्मीद है कि चालू कारोबारी साल के अंत तक डिमांड में सुधार होगा.
वैश्विक स्तर पर, आज कुछ महत्वपूर्ण आर्थिक आंकड़े जारी होंगे, जिनमें यूरोज़ोन CPI, UK का बेरोजगारी डेटा और अमेरिका की खुदरा बिक्री और बेरोजगार दावे शामिल हैं.
आज किन कंपनियों के नतीजे?
भारत में आज कई कंपनियां पहली तिमाही के नतीजे जारी करेंगी. इनमें Axis Bank, Wipro, Jio Financail, LTI Mindtree, HDFC AMC और Indian Hotels जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं.
ग्लोबल बाजारों से संकेत
अमेरिकी बाजार बुधवार को काफी हद तक स्थिर रहे. निवेशकों ने ताजा महंगाई आंकड़ों और बड़ी कंपनियों की कमाई रिपोर्टों पर रिएक्ट किया. जून में अमेरिकी उत्पादक कीमतें स्थिर रहीं, यूरोपीय बाजार बुधवार को मिले-जुले रहे. ASAML के कमजोर कारोबारी अपडेट के बाद बाजार में गिरावट आई, जबकि निवेशकों का ध्यान ट्रेड डील और कंपनियों की अर्निंग्स पर था.
FII – DII आंकड़े
बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने एक बार फिर कैश सेगमेंट में बिकवाली की है. हालांकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने कैश मार्केट में लगातार खरीदारी जारी रखी है.
ऑप्शन आंकड़े क्या कहते हैं?
ऑप्शन डेटा से संकेत मिलता है कि निफ्टी 50 एक निश्चित दायरे में रह सकता है. ट्रेडर बड़े ट्रिगर का इंतजार कर रहे हैं. एनालिस्ट का कहना है कि इंडेक्स के बड़े शेयरों के बेहतर अर्निंग्स और भारत-अमेरिका ट्रेड डील आगे का ट्रिगर होगा. कॉल-साइड डेटा से पता चलता है कि निफ्टी को उच्च स्तर पर रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है. 25250 और 25800 के स्ट्राइक प्राइस पर सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट (Open Interest) देखा गया, जो गुरुवार के लिए अहम रेजिस्टेंस के रूप में कार्य कर सकते हैं. पुट-साइड डेटा बताता है कि निफ्टी में कोई तेज बिकवाली होने की संभावना नहीं है, जिसमें 25150-25200 पर सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट देखा गया.
निफ्टी पर आज के लिए आउटलुक
नागराज शेट्टी, HDFC Securities – निफ्टी के लिए छोटी अवधि का ट्रेंड पॉजिटिव बना हुआ है. अगर निफ्टी 25,250 से ऊपर टिकता है, तो यह 25,550 की ओर बढ़ सकता है, जबकि 25,000 के स्तर पर पहला सपोर्ट है.
अजीत मिश्रा, Religare Broking – निफ्टी 20-DEMA (लगभग 25,250) से ऊपर की निर्णायक क्लोजिंग आगे की रिकवरी का रास्ता खोल सकती है. अन्यथा, 24,900-25,000 के दायरे में मुनाफावसूली फिर से शुरू हो सकती है.
निफ्टी बैंक पर आज के लिए आउटलुक
रुपक डे, LKP Securities – बैंक निफ्टी ने 56,600 पर अहम सपोर्ट पाया है. इंडेक्स 50-DEMA से ऊपर कारोबार कर रहा, जिससे सेंटीमेंट मजबूत बना हुआ है. अगर यह स्तर बना रहता है, तो बैंक निफ्टी छोटी अवधि में 58,000-58,500 की ओर बढ़ सकता है.
जतिन गेड़िया, Mirae Asset Sharekhan – बैंक निफ्टी ने 20-DEMA (56,800) पर सपोर्ट पाया है और अगले कुछ ट्रेडिंग सेशन में एक नया शिखर छूने की संभावना है.
आज किन शेयरों पर रखें नजर
Godrej Properties : रायपुर में 50 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया, अनुमानित बिक्री योग्य क्षेत्र 9.5 लाख वर्गफुट.
Tech Mahindra : पहली तिमाही में नेट मुनाफा और आय में मामूली गिरावट दर्ज की गई, हालांकि EBIT में ग्रोथ देखी गई.
SBI : फंड जुटाने के लिए QIP लॉन्च किया, जिसके तहत ₹25,000 करोड़ तक जुटाए जाएंगे.
Emcure Pharma: सैनोफी इंडिया के साथ साझेदारी का एलान किया है. इसके बाद सैनोफी की ओरल एंटी-डायबिटिक दवाओं की पहुंच बढ़ाई जा सकेगा.
Zydus Life: US FDA ने गुजरात में कंपनी की फैसिलिटील पर कोई टिप्पणी नहीं की और साइट को अनुमोदन के लिए अनुशंसित किया गया.
Hind Zinc: राजस्थान ब्लॉक की ई-नीलामी के लिए पसंदीदा बोलीदाता के रूप में LoI प्राप्त हुआ.
Maruti Suzuki : अर्टिगा और बलेनो में 6 एयरबैग्स को मानकीकृत करने के बाद कीमतों में बढ़ोतरी का एलान किया है.
LTTS : पहली तिमाही में नेट मुनाफे में मामूली ग्रोथ देखी गई, हालांकि आय में गिरावट दर्ज की गई.
GMR Airports : जून में यात्री यातायात में YoY आधार पर मामूली ग्रोथ देखने को मिली है.
JSW Infra: FY25 के लिए ₹0.80/शेयर के डिविडेंड का एलान किया है.
Angel One: पहली तिमाही में नेट मुनाफा और आय में YoY आधार पर गिरावट दर्ज की गई.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.
Source: CNBC