कैसे रहे आंकड़े
कंपनी के मुताबिक वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में यात्री संख्या में 3.3% की साल-दर-साल वृद्धि दर्ज की है. कंपनी ने अपनी एयरपोर्ट नेटवर्क पर कुल 3 करोड़ 10 लाख यात्रियों का ट्रैफिक संभाला. इस दौरान एयरक्राफ्ट मूवमेंट में भी 17.2% की सालाना वृद्धि हुई, जो अब 0.55 लाख तक पहुँच गई.
सिर्फ जून 2025 में ही GMR एयरपोर्ट्स ने 97.93 लाख यात्रियों को हैंडल किया, जो पिछले साल के मुकाबले 0.9% अधिक है. जून में घरेलू ट्रैफिक में 2.9% और इंटरनेशनल ट्रैफिक में 4.6% की वृद्धि हुई. इस महीने के दौरान एयरक्राफ्ट मूवमेंट 61,251 रहे, जो साल-दर-साल 2.6% की बढ़त हैं.
हालांकि जून और पहली तिमाही में ग्रोथ सीमित रही, इसका कारण कुछ अस्थायी व्यवधान बताए गए हैं. जैसे कि दुनिया भर में जारी तनाव के कारण एयरस्पेस की स्थिति में बदलाव और दिल्ली एयरपोर्ट पर चल रहा रनवे 10/28 का अपग्रेडेशन. कंपनी के मुताबिक Q1 FY26 में दिल्ली एयरपोर्ट पर ट्रैफिक में जो गिरावट आई, वह केवल एक दिन के यात्री ट्रैफिक के बराबर थी.
हैदराबाद एयरपोर्ट ने इस तिमाही में अपने इतिहास का सबसे ज्यादा यात्री ट्रैफिक और विमान मूवमेंट दर्ज किया. वहीं, गोवा के Mopa Airport ने जनवरी 2023 में घरेलू सेवाएं शुरू करने और जुलाई 2023 में अंतरराष्ट्रीय सेवाएं शुरू करने के बाद से अब तक 1.1 करोड़ यात्रियों का आंकड़ा पार कर लिया है.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)
Source: CNBC