Sanofi ने राशिद अयरी को अंतरिम MD नियुक्त किया, Emcure के साथ डिस्ट्रीब्यूशन डील की

Sanofi India के बोर्ड ने राशिद अयरी को 21 जुलाई, 2025 से शुरू होने वाले छह महीने के लिए अंतरिम मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया है, और अपने ओरल एंटी-डायबेटिक प्रोडक्टस के लिए Emcure Pharmaceuticals के साथ एक एक्सक्लूसिव डिस्ट्रीब्यूशन एग्रीमेंट को तुरंत प्रभाव से मंजूरी दी है।

बोर्ड मीटिंग के मुख्य नतीजे
पार्टिक्युलर्स डिटेल्स
अंतरिम मैनेजिंग डायरेक्टर राशिद अयरी
कार्यकाल 21 जुलाई, 2025 से 20 जनवरी, 2026
हेड ऑफ रेगुलेटरी अफेयर्स अनिकेत राजे
प्रभावी तिथि 1 अगस्त, 2025
डिस्ट्रीब्यूशन एग्रीमेंट ओरल एंटी-डायबेटिक प्रोडक्टस के लिए Emcure Pharmaceuticals के साथ एक्सक्लूसिव एग्रीमेंट
प्रभावी तिथि तत्काल

अंतरिम मैनेजिंग डायरेक्टर की नियुक्ति

बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने, नॉमिनेशन और रेमुनरेशन कमेटी की सिफारिश पर, राशिद अयरी को कंपनी के अंतरिम मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में नियुक्त करने की मंजूरी दी है, जो कि चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर के रूप में उनकी वर्तमान भूमिका के अतिरिक्त है। उनका कार्यकाल 21 जुलाई, 2025 से 20 जनवरी, 2026 तक 6 महीने के लिए होगा, या जब तक कि एक परमानेंट मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त नहीं किया जाता है, जो भी पहले हो। उनकी नियुक्ति के नियमों और शर्तों में कोई बदलाव नहीं होगा।

श्री अयरी को Sanofi में 8 साल से अधिक का अनुभव है और इससे पहले उन्होंने Pfizer में 16 साल बिताए। उनकी विशेषज्ञता में फाइनेंशियल मैनेजमेंट और रेगुलेटरी और कॉर्पोरेट स्टैंडर्ड्स का अनुपालन शामिल है। श्री अयरी व्यक्तिगत, वित्तीय या अन्यथा कंपनी के किसी भी डायरेक्टर से संबंधित नहीं हैं।

हेड ऑफ रेगुलेटरी अफेयर्स की नियुक्ति

बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने अनिकेत राजे को 1 अगस्त, 2025 से कंपनी के हेड ऑफ रेगुलेटरी अफेयर्स के रूप में नियुक्त किया है। श्री राजे को फार्मास्युटिकल इंडस्ट्री में 21 साल से अधिक का अनुभव है, जिसमें प्रोडक्ट रजिस्ट्रेशन, लाइफ-साइकिल मैनेजमेंट और स्टेकहोल्डर मैनेजमेंट में विशेषज्ञता है। इससे पहले, वह Sanofi Healthcare India Private Limited में हेड रेगुलेटरी- वैक्सीन एंड रेयर डिजीज के रूप में जुड़े थे। उन्होंने जी.एस. मेडिकल कॉलेज और के.ई.एम अस्पताल (मुंबई विश्वविद्यालय, भारत) से बायोकेमिस्ट्री (क्लिनिकल) में मास्टर्स (एम.एससी.) की डिग्री हासिल की है।

Source: MoneyControl