आज क्या रहा बाजार में खास
सीएनबीसी आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल के मुताबिक आज बाजार का प्रदर्शन अच्छा रहा है. भले ही इंडेक्स में पिछले स्तरों से बढ़त ज्यादा नहीं दिखी और क्लोजिंग और बेहतर हो सकती थी.
लेकिन निचले स्तर से रिकवरी बाजार के लिए अच्छा संकेत है. उनके मुताबिक बाजार ने आज संकेत दिया की वो गिरने को तैयार नहीं है और निचले स्तरों से बाजार मे खरीद आ रही है.
उनके मुताबिक आज निफ्टी ने Higher High, Higher Low बनाया जो कि बाजार के लिए बेहद पॉजिटिव संकेत है. उम्मीद के मुताबिक आज भी बैंक निफ्टी ने बढ़त को लीड किया है.
वहीं एक दिन पहले ही राय दी गई थी कि HCL Tech के नतीजों के साथ IT बॉटम आउट होगा. दोनों ही इंडेक्स में आज बढ़त देखने को मिली है. अगर यहां से आगे नतीजे अच्छे आए तो पूरे बाजार के लिए आगे और बढ़त के संकेत बनेंगे.
क्या हो रणनीति
अनुज के मुताबिक बाजार में एक बार फिर टेक्सचर गिरावट में खरीदारी का बन गया है. सलाह है कि पिछले दिन के निचले स्तर को स्टॉप लॉस रखें और गिरावट पर खरीद करें और लॉन्ग पोजीशन को कैरी करें.
निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 25250-25300 है वहीं 25325-25375 पर बड़ी रजिस्टेंस है. अगर बाजार ये स्तर पार करता है तो रैली देखने को मिल सकती है.बाजार के लिए 25100-25150 का सपोर्ट है.
वहीं बैंक निफ्टी के लिए 57200-57400 का बड़ा रजिस्टेंस है. 57400 पार करने पर इंडेक्स नए हाई पर पहुंच सकता है. बैंक निफ्टी का आज का लो सौदे के लिए नया स्टॉप लॉस होगा.
क्या है छोटी अवधि के लिए सलाह
कोटक सिक्योरिटीज के सहज अग्रवाल के मुताबिक बाजार के जो भी समीकरण है उसके मुताबिक छोटी अवधि में निफ्टी 25 हजार से 25,500 के बीच कंसोलिडेट करने के संकेत दे रहा है. इंडेक्स में बहुत ज्यादा एक्शन नहीं है. दूसरी तरफ इंडेक्स के मुकाबले स्टॉक्स में एक्शन ज्यादा है.
ऐसे में छोटी अवधि के लिए इंडेक्स को लेकर नजर रखने और इंतजार करने के साथ स्टॉक स्पेस्फिक रणनीति पर काम करना चाहिए. उनके मुताबिक फिलहाल बाजार ऊपर की दिशा रखते हुए दायरे में बना रह सकता है.
वहीं स्टॉक्स में उन्होने आईटीसी पर भरोसा जताया है और कहा कि स्टॉक को 409 का सपोर्ट (स्टॉप लॉस) है और 450 तक के लक्ष्य संभव हैं. वहीं वरूण बेवरेजेस 447 का सपोर्ट (स्टॉप लॉस) है वहीं 510 का लक्ष्य मिल सकता है
क्या है निवेशकों के लिए राय
गौतम त्रिवेदी को-फाउंडर और मैनेजिंग पार्टनर Nepean Capital के मुताबिक बाजार में पहली तिमाही के नतीजों को लेकर उम्मीदें ज्यादा हैं.
हालांकि वो मानते हैं कि पहली तिमाही के आंकड़े सेक्टर आधारित होंगे इसमें से कुछ सेक्टर के नतीजे अच्छे रहेंगे वही कुछ निराश कर सकते हैं.
लेकिन वो नहीं मान रहे कि सभी नंबर खराब रहेंगे. हालांकि उन्होने कहा कि ग्लोबल स्तर पर भारतीय बाजारों का वैल्यूएशन महंगा है इसी वजह से एफआईआई की बिकवाली है.
अब क्या करें निवेशक-
आज कई स्टॉक्स पर सलाहें जारी हुई हैं.Dixon Technologies पर Nomura और CLSA की राय आई है. Nomura की रिपोर्ट में Buy की राय आई है. लक्ष्य 21,409 रुपये प्रति शेयर का है. CLSA ने स्टॉक के लिए Outperform रेटिंग दी है. साथ ही लक्ष्य 19,000 रुपये प्रति शेयर का तय किया है.
HDFC Life पर HSBC और Morgan Stanley की रिपोर्ट जारी हुई है. HSBC ने Buy की सलाह दी है और लक्ष्य 900 प्रति शेयर तय किया है. Morgan Stanley ने Overweight रेटिंग दी है. और लक्ष्य 840 प्रति शेयर रखा है.
ICICI Prudential Life पर Morgan Stanley ने Equal-Weight रेटिंग दी है. साथ ही. रिपोर्ट में लक्ष्य 625 प्रति शेयर का दिया है.
ICICI Lombard पर Morgan Stanley ने Equal-Weight रेटिंग दी है और लक्ष्य 1,885 प्रति शेयर रखा है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.
Source: CNBC