US Stock Market: अमेरिका में महंगाई फिर बढ़ी, बाजार को हुआ बुखार- एशियाई बाजारों गिरावट

अमेरिकी बाजारों में हलचल दिखी. Nasdaq तो Nvidia की 4.5% की तेज़ी के दम पर किसी तरह हरे निशान पर बंद हुआ, लेकिन Dow Jones करीब 450 अंक टूटकर दिन के सबसे निचले स्तर पर बंद हुआ. S&P 500 ने दिन में पहली बार 6,300 का स्तर छुआ, मगर बंद होते-होते उसकी सारी बढ़त मिट गई. इसी का असर एशियाई बाजारों पर भी दिख रहा है. जापान और चीन के बाजारों में तेज गिरावट आई है.

बाजार में उतार-चढ़ाव की 7 अहम वजहें
1. Nvidia बना Nasdaq का सहारा-Nvidia के शेयरों में 4.5% की जोरदार तेजी रही, जिसने Nasdaq को टूटने से बचा लिया. Nasdaq दिन में 1% ऊपर था, लेकिन बंद होते समय सिर्फ 0.1% की बढ़त ही बची.बाकी बाजार में गिरावट हावी रही है.

2. Dow Jones और S&P 500 दबाव में
Dow Jones 450 अंक गिरकर बंद हुआ. S&P 500 ने इंट्राडे में 6,300 के ऊपर छलांग लगाई, लेकिन टिक नहीं पाया. S&P के 11 में से 10 सेक्टर गिरावट में बंद हुए – सबसे ज्यादा नुकसान Financials, Materials और Healthcare सेक्टर को हुआ.
3. जून CPI आंकड़े उम्मीद के मुताबिक, लेकिन डर अब भी कायम
जून में CPI में 0.3% की बढ़ोतरी दर्ज की गई (महीना-दर-महीना आधार पर) – जो अनुमान के मुताबिक रही, लेकिन जनवरी के बाद सबसे ज्यादा बढ़त थी.सालाना आधार पर महंगाई 2.7% हो गई, जो मई में 2.4% थी.Core CPI 0.2% बढ़ा (MoM) और 2.9% (YoY) रहा – यह अनुमान से थोड़ी बेहतर खबर थी.
4. दरें घटेंगी या नहीं? अब और अनिश्चितता

महंगाई बढ़ने से अब सितंबर में 25 बेसिस पॉइंट की ब्याज दर कटौती की संभावना घटकर सिर्फ 53.5% रह गई है (CME FedWatch के मुताबिक).यानी फेडरल रिजर्व अब उतनी जल्दी राहत नहीं देगा.
5. बॉन्ड मार्केट में उथल-पुथल
महंगाई रिपोर्ट के बाद 10 साल और 30 साल की यील्ड फिर से चढ़ गई.30 साल की यील्ड फिर 5% के ऊपर पहुंची, जो जून के बाद पहली बार है.इससे फिक्स्ड इनकम मार्केट में भी दवाब बढ़ा है.
6. बैंकों के नतीजे उम्मीद से कमजोर
Wells Fargo ने अपनी पूरे साल की आमदनी का अनुमान घटा दिया, जिससे शेयर 6% टूटे.JPMorgan ने 5 सालों का सबसे अच्छा Q2 दिया, लेकिन शेयर फिर भी गिरे, क्योंकि वैल्यूएशन ऊंचा हो गया था.Citigroup के शेयर 2008 के बाद पहली बार सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंचे, क्योंकि कंपनी ने बायबैक प्लान बढ़ाया है.
आज Bank of America, Morgan Stanley और Goldman Sachs नतीजे घोषित करेंगे.
7. ट्रंप की इंडोनेशिया डील ने सरप्राइज़ दिया
ट्रंप ने सोमवार को इंडोनेशिया से ट्रेड डील का ऐलान किया.इंडोनेशियाई सामानों पर टैक्स 32% से घटाकर 19% कर दिया गया.बदले में इंडोनेशिया $15 अरब की US एनर्जी, $4.5 अरब की खेती से जुड़ी चीज़ें खरीदेगा और 50 Boeing जेट्स का ऑर्डर देगा.
दूसरी अहम बातें:
US Dollar Index 98.5 के ऊपर चला गया, जिससे Gold की कीमतें फिसलीं.Bitcoin में भी गिरावट आई क्योंकि ट्रंप की क्रिप्टो बिल को हाउस में रोक दिया गया.आज के दिन रिटेल सेल्स, होम बिल्डर कॉन्फिडेंस और जॉबलेस क्लेम्स जैसे डेटा भी आने हैं.4 फेड अधिकारी भी आज भाषण देंगे, जिससे बाजार की चाल और स्पष्ट हो सकती है.

Source: CNBC