जून में CPI 2.10% रही, जो मई के 2.82% से कम है. इन्फॉर्मिस्ट के एक सर्वे ने जून CPI को 2.3% अनुमानित किया था.
IT सेक्टर पर दबाव
हालांकि, एनालिसिस ने IT शेयरों पर मंदी का रुख जताया. जून तिमाही के नतीजे कमजोर रहने की आशंका है. HCL Technologies और TCS के जून तिमाही के नतीजे उम्मीद से कमजोर रहे. जुलाई के 11 कारोबारी सत्रों में से निफ्टी IT इंडेक्स सात दिन निगेटिव रहा.
अमेरिकी बाजार का असर
अमेरिका में नैस्डैक मंगलवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ. AI-चिप कंपनी Nvidia में 4.4% की तेजी देखने को मिली. Nvidia ने चीन में अपने H20 AI चिप की बिक्री फिर से शुरू करने की योजना बनाई है. अन्य चिपमेकर जैसे AMD और सुपर माइक्रो कंप्यूटर भी 6% से ज्यादा बढ़े. अमेरिकी उपभोक्ता मूल्य जून में पांच महीने में सबसे ज्यादा बढ़े, जिससे टैरिफ के कारण महंगाई बढ़ने का संकेत मिला. हालांकि, खाद्य और ऊर्जा को छोड़कर कोर महंगाई 0.2% मासिक और सालाना आधार पर 2.9% रही, जो अनुमान से कम थी.
FII – DII के आंकड़े
हफ्ते के दूसरे कारोबारी सेशन के में बाजार में 4 दिन के बाद जोश दिखा. इस दिन विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने भारतीय शेयर बाजार में हल्की वापसी की. एक्सचेंज डेटा के अनुसार, FII ने 120.47 करोड़ रुपये की नेट खरीदारी की. यह सोमवार को 1,614 करोड़ रुपये की भारी बिकवाली के बाद हुआ.
निफ्टी पर आज के लिए आउटलुक
नागराज शेट्टी, HDFC Securities – मंगलवार की तेजी से बाजार को और गति मिल सकती है. 25,350 के रेजिस्टेंस को तोड़ने पर और तेजी आ सकती है. पहला सपोर्ट 25,000 पर है.
रुपक डे, LKP Securities – निफ्टी ने 25,000 के सपोर्ट पर वापसी की, लेकिन 25,250 पर 21-EMA के पास रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ा. 25,260 के ऊपर निर्णायक तेजी से 25,400 तक उछाल आ सकता है. अगर यह स्तर नहीं टूटा, तो 25,000 और 24,920-24,900 के सपोर्ट जोन में गिरावट हो सकती है.
अंशुल जैन, Lakshmishri Investments – निफ्टी के लिए 25,100 पर सपोर्ट है और 25,400 पर रेजिस्टेंस स्तर हो सकता है. निफ्टी बैंक इंडेक्स पर तेजी का रुख रखते हैं. अगर यह 51,700 के स्तर को तोड़ता है, तो नया रिकॉर्ड बना सकता है.
निफ्टी बैंक पर आज के लिए आउटलुक
नंदीश शाह, HDFC Securities – बैंक निफ्टी ने हाल की गिरावट के बाद फिर से तेजी पकड़ी और 5-दिन, 11-दिन, और 20-दिन के EMA के ऊपर बंद हुआ. वीकली चार्ट पर यह तेजी का पैटर्न बना रहा है. ऑप्शंस डेटा में 56,000-56,500 स्ट्राइक पर आक्रामक पुट राइटिंग देखी गई, जोकि मजबूत सपोर्ट है. प्रमुख रेजिस्टेंस 57,360 और 57,700 पर हैं. जबकि, सपोर्ट 56,500 और 56,000 पर हैं. उन्होंने “गिरावट पर खरीदारी” रणनीति की सलाह दी है.
आज किन शेयरों पर रखें नजर
HDFC Life : जून तिमाही में कुल APE 3,225 करोड़ रुपये रहा. रिटेल APE 2,777 करोड़ रुपये है. VNB 809 करोड़ रुपये और VNB मार्जिन 25.1% रहे.
Kotak Mahindra Bank: फणी शंकर ने 21 जुलाई 2025 से प्रेसिडेंट और चीफ क्रेडिट ऑफिसर के पद से इस्तीफा दिया.
Dixon Tech: Q1 टेक इंडिया में प्राइमरी और सेकेंडरी निवेश के जरिए 51% हिस्सेदारी हासिल करेगी.
HDB Financial: नेट मुनाफा 2.4% घटकर 568 करोड़ रुपये, आय 15% बढ़कर 4,465 करोड़ रुपये हैं. डिस्बर्समेंट 14% QoQ और 8% YoY घटकर 15,171 करोड़ रुपये रहा. ग्रॉस लोन 14% YoY और 2% QoQ बढ़कर 1.1 लाख करोड़ रुपये, NII 18% YoY बढ़कर 2,092 करोड़ रुपये, नेट इंटरेस्ट मार्जिन 7.7% (QoQ 7.6%), सकल NPA 2.56% (QoQ 2.26%) रहा.
GTPL Hathway: नेट मुनाफा 69.4% बढ़कर 31 करोड़ रुपये, आय 5% बढ़कर 530 करोड़ रुपये, EBITDA 8.6% बढ़कर 87 करोड़ रुपये, मार्जिन 16.43% (YoY 15.98%) रहा.
ICICI Lombard: Q1 में नेट मुनाफा 28.7% बढ़कर 747 करोड़ रुपये, नेट प्रीमियम 14% बढ़कर 5,136 करोड़ रुपये रहा.
MedPlus Health: सहायक कंपनी ऑप्टिवल हेल्थ सॉल्यूशंस को तीन निलंबन आदेश, 1.87 लाख रुपये का संभावित आय नुकसान है.
JustDial: नेट मुनाफा 13% बढ़कर 160 करोड़ रुपये, आय 6.2% बढ़कर 298 करोड़ रुपये, EBITDA 7.2% बढ़कर 86.4 करोड़ रुपये और मार्जिन 29% (YoY 28.7%).
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.
Source: CNBC