Yes Bank Share: यस बैंक पर आई सबसे बड़ी खबर, स्टॉक में दिखी 2% से ज्यादा की तेजी

Yes Bank Share: ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, सुमितोमो मित्सुई फाइनेंशियल ग्रुप (SMFG) Yes Bank Limited में 1.1 अरब डॉलर (9,100 करोड़ ) का अतिरिक्त निवेश करने पर विचार कर रहा है.

जापान के दूसरे सबसे बड़े बैंक ने दो महीने पहले ही यस बैंक में निवेश किया था.मामले से जुड़े लोगों ने बताया कि SMFG, अमेरिकी निवेश फंड कार्लाइल ग्रुप इंक. और अन्य छोटे शेयरधारकों से Yes Bank के लगभग 5% शेयर हासिल करना चाहता है.
यह भी रिपोर्ट है कि SMFG विकास को बढ़ावा देने में मदद करने के लिए यस बैंक की ओर जारी किए गए लगभग 680 मिलियन डॉलर के कन्वर्टिबल बॉन्ड भी खरीद सकता है.

अगर यह नया निवेश फाइनल स्टेज तक पहुंच जाता है, तो SMFG का Yes Bank में कुल निवेश 2.7 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगा, जिससे Yes Bank में SMFG की हिस्सेदारी लगभग 25% हो जाएगी. हालांकि, ये विचार-विमर्श अभी जारी हैं और कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है.

SMFG की बैंकिंग इकाई सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्प के एक प्रवक्ता ने इस मामले पर किसी भी तरह की टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. वहीं दूसरी ओर कार्लाइल के एक प्रतिनिधि ने भी टिप्पणी से इनकार किया, जबकि Yes Bank ने भी तुरंत कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.
स्टॉक का परफॉर्मेंस
इस साल यस बैंक के शेयरों में लगभग 2.1% की बढ़ोतरी हुई है, जिससे बैंक का मार्केट प्राइज लगभग 7.3 अरब डॉलर हो गया है. मई में, SMFG ने यस बैंक में लगभग 1.6 अरब डॉलर में 20% हिस्सेदारी हासिल करने पर सहमति व्यक्त की थी.
जापान के दूसरे सबसे बड़े लैंडर के लिए, Yes Bank एक बड़ी भारतीय फर्म में महत्वपूर्ण हिस्सेदारी रखने का अवसर है. 2020 में भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से बचाए जाने के बाद Yes Bank ने लगातार वापसी की है, जब वह Bad Loan से घिरा हुआ था, और SBI को अन्य पक्षों के साथ नई पूंजी लगानी पड़ी थी.
सुमितोमो मित्सुई और उसके जापानी समकक्ष भारत में सौदे कर रहे हैं. पिछले साल मार्च में इसने फुलर्टन इंडिया क्रेडिट कंपनी के नाम से जानी जाने वाली स्थानीय कंपनी का पूरा कंट्रोल लेने के लिए 70 करोड़ डॉलर खर्च किए थे, जबकि 2021 में इसने पहले 2 अरब डॉलर की हिस्सेदारी खरीदी थी.

डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.

Source: CNBC