Adani Stocks: अदाणी ग्रुप के शेयरों में म्यूचुअल फंडों ने की जमकर खरीदारी, जून में किया ₹2800 करोड़ का निवेश

Adani Group Stocks: म्यूचुअल फंड्स ने जून महीने में अदाणी ग्रुप के शेयरों में जबरदस्त खरीदारी की है। उन्होंने अदाणी ग्रुप की लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में कुल 2800 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है। ग्रुप की कुल 8 बड़ी प्रमुख लिस्टेड कंपनियों में म्यूचुअल फंड्स ने शुद्ध रूप से खरीदारी की। वहीं ACC ग्रुप का इकलौता ऐसे शेयर रहा, जिसमें म्यूचुअल फंडों की ओर से निकासी देखी गई। यह निवेश अदाणी ग्रुप में संस्थागत निवेशकों के भरोसे में हो रहे सुधार को दिखाता है, जो पिछले कुछ समय से विवादों और रेगुलेटरी निगरानी के चलते दबाव में था।

किन कंपनियों में हुआ सबसे ज्यादा निवेश?

अदाणी पोर्ट्स एंड SEZ और अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस जून महीने के दौरान म्यूचुअल फंडों के पंसदीदा शेयर बनकर उभरे। अदाणी पोर्ट्स एंड SEZ में म्यूचुअल फंड्स ने कुल ₹900 करोड़ का निवेश किया। इसमें से कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड ने ₹476 करोड़ के शेयर खरीदे। वहीं आदित्य बिड़ला सनलाइफ म्यूचुअल फंड ने ₹208 करोड़ का निवेश किया।

दूसरी कंपनियों में भी मजबूत खरीदारी

अदाणी एंटरप्राइजेज में ₹735 करोड़ का निवेश हुआ। इसमें सबसे बड़ा निवेश कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड की ओर से ₹321 करोड़ का रहा। इसके अलावा इनवेस्को और क्वांट म्यूचुअल फंड ने क्रमश: ₹102 करोड़ और ₹78 करोड़ के शेयर खरीदे। टाटा और ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड्स ने भी ₹50 करोड़ से अधिक का निवेश किया।

अदाणी ग्रीन एनर्जी को ₹355 करोड़ का निवेश मिला। इसमें इनवेस्को और क्वांट म्यूचुअल फंड दोनों ने इसमें ₹80 करोड़ से अधिक लगाए। अंबुजा सीमेंट्स में ₹195 करोड़ का निवेश हुआ। जून महीने में हुई इस मजबूत खरीदारी से यह साफ है कि अदाणी ग्रुप को लेकर म्यूचुअल फंड्स का भरोसा फिर से मजबूत हुआ है।

ACC में म्यूचुअल फंड्स ने की बिकवाली

अदाणी ग्रुप की आठ लिस्टेड कंपनियों में से केवल ACC एक ऐसी कंपनी रही जिसमें म्यूचुअल फंड्स ने शुद्ध बिकवाली की। ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने सबसे ज्यादा ₹139 करोड़ के शेयर बेचे। कोटक महिंद्रा और UTI म्यूचुअल फंड्स ने क्रमश: ₹67 करोड़ और ₹55 करोड़ के शेयरों की बिक्री की।

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Source: MoneyControl