Spunweb Nonwoven IPO GMP Today: स्पनवेब नॉनवॉवन के आईपीओ में आज दूसरे दिन बोली लगाई जा रही है। यह सार्वजनिक पेशकश कल सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था, जबकि बुधवार, 16 जुलाई तक निवेश किया जा सकता है। यह पूरी तरह से फ्रेश इक्विटी इश्यू है, जिसके जरिए कंपनी ने 60.98 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है। इस इश्यू के तहत कुल 63.52 लाख शेयरों की बिक्री की जाएगी।
कम से कम इतने रुपये करने होंगे निवेश
कंपनी ने इस आईपीओ के लिए 96 रुपये का प्राइस बैंड सेट किया, जबकि 1200 शेयरों को एक लॉट है। ऐसे में रिटेल निवेशकों को बोली लगाने के लिए कम से कम 2400 शेयर खरीदने होंगे या 2,16,000 रुपये का निवेश करना पड़ेगा। वहीं, हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल(HNI) को कम से कम 3 लॉट के लिए बोली लगानी होगी। यानी, न्यूनतम 3,45,600 रुपये का निवेश करना होगा।
26% प्रीमियम पर GMP
आज ग्रे मार्केट में इसके शेयर अच्छे प्रीमियम के साथ कारोबार कर रहे थे। आज इसका GMP 26 प्रतिशत या 25-30 रुपये प्रीमियम पर था। ऐसे में इसकी अच्छी लिस्टिंग होने की उम्मीद है। वहीं, आईपीओ के आखिरी दिन यानी बुधवार को सब्सक्रिप्शन भी बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं, गुरुवार को शेयरों के अलॉटमेंट को अंतिम रूप दिया जा सकता है, जबकि सोमवार, 21 जुलाई को NSE SME पर लिस्टिंग होगी।
ये है आईपीओ का बुक-रनिंग लीड मैनेजर
बता दें कि आईपीओ के लिए विव्रो फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड बुक-रनिंग लीड मैनेजर की भूमिका में है, जबकि MUFG Intime India Private Limited इश्यू के लिए रजिस्ट्रार है। वहीं, स्पनवेब नॉनवॉवन आईपीओ के लिए मार्केट मैनेजर की भूमिका में रिखव सिक्योरिटीज लिमिटेड है।
डिस्क्लेमर: यह लेख केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए है। ऊपर दिए गए विचार और सिफारिशें व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, न कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करें।
Source: Mint