Swaraj Engines Ltd ने वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही (Q1FY25) के शानदार नतीजे पेश किए हैं. कंपनी ने न सिर्फ मुनाफे में बढ़ोतरी की है बल्कि रेवेन्यू और ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस (EBITDA) में भी अच्छी ग्रोथ दिखाई है.कंपनी का शुद्ध मुनाफा पिछले साल की इसी तिमाही में जहां ₹43 करोड़ था, वहीं इस बार यह बढ़कर ₹50 करोड़ हो गया है. यानी साल-दर-साल लगभग 16% की ग्रोथ.
वहीं कुल आय (Revenue) भी ₹418 करोड़ से बढ़कर ₹484 करोड़ पहुंच गई, जो लगभग 16% की बढ़ोतरी को दर्शाता है. यह इस बात का संकेत है कि डिमांड में मजबूती रही और कंपनी ने ऑर्डर बुक को अच्छे से कैश किया.
EBITDA में भी मजबूती
Swaraj Engines का EBITDA यानी ब्याज, टैक्स, डिप्रीसिएशन और अमोर्टाइजेशन से पहले की कमाई ₹58 करोड़ से बढ़कर ₹67 करोड़ हो गई है. यह 15% से ज्यादा की ग्रोथ है और इससे साफ है कि कंपनी का ऑपरेशन कुशलता से चला है.
किसानों और ट्रैक्टर इंडस्ट्री से सीधा जुड़ाव
Swaraj Engines ट्रैक्टर इंजन बनाती है और इसका मुख्य ग्राहक Mahindra & Mahindra (Swaraj Division) है. कंपनी का कारोबार ग्रामीण अर्थव्यवस्था, खेती और ट्रैक्टर की डिमांड से सीधा जुड़ा हुआ है.इस साल मानसून बेहतर रहने की उम्मीद है, जिससे खरीफ सीजन में ट्रैक्टरों की डिमांड बढ़ सकती है. इसका फायदा आने वाली तिमाहियों में भी Swaraj Engines को मिल सकता है.
कुल मिलाकर-Swaraj Engines ने पहली तिमाही में उम्मीद से बेहतर नतीजे दिए हैं. आय, मुनाफा और ऑपरेटिंग मार्जिन तीनों मोर्चों पर ग्रोथ दिखाकर कंपनी ने निवेशकों का भरोसा मजबूत किया है. आने वाले महीनों में अगर ग्रामीण डिमांड और ट्रैक्टर बिक्री बेहतर रहती है, तो कंपनी के प्रदर्शन में और तेजी देखी जा सकती है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.
Source: CNBC