Tata Technologies शेयर को सेल करने में ही भलाई है? जानिए क्या कहती है जेपी मॉर्गन, ICICI Sec, सिटी जैसी ब्रोकरेज

नई दिल्ली: टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड कंपनी के शेयर मंगलवार की ट्रेडिंग सत्र में 3.2% की तेजी के साथ कारोबार करते हुए 739 रुपए के लेवल पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में यह तेजी फाइनेंशियल ईयर 2026 के जून क्वार्टर रिजल्ट जारी होने के बाद देखी जा रही है। बीते सोमवार को टाटा ग्रुप का शेयर 716 रुपए के लेवल पर कारोबार करके बंद हुआ था। जून क्वार्टर रिजल्ट जारी होने के बाद बाजार की ब्रोकरेज फर्म ने टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड कंपनी के शेयर पर मिली जुली प्रतिक्रिया दी है।

जेपी मॉर्गन ने डाउनग्रेड किया टारगेट

जैसे मशहूर ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन ने Tata Technologies Ltd कंपनी के शेयर पर अपनी पुरानी रेटिंग अंडरवेट को बरकरार रखे हुए हैं हालांकि उन्होंने शेयर के टारगेट प्राइस को घटाकर के 570 रुपए कर दिया है जो पहले 580 रुपए हुआ करता था। ब्रोकरेज का कहना है कि जून क्वार्टर का रिजल्ट में रेवेन्यू अनुमान से बेहतर रहे हैं लेकिन मार्जिन के मोर्चे पर कंपनी पीछे रह गई है।

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने बढ़ाया टारगेट प्राइस

ब्रोकरेज आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज टाटा टेक्नोलॉजीज शेयर पर सेल की रेटिंग को बरकरार रखे हुए हैं हालांकि दूसरी तरफ उन्होंने टारगेट प्राइस को अपग्रेड करके 510 रुपए का फ्रेश टारगेट प्राइस दिया है जो पहले 480 रुपए का हुआ करता था ब्रोकरेज का कहना है कि रेवेन्यू अनुमान से बेहतर रहे हैं और टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन में कंपनी का ग्रोथ शानदार रहा है। ब्रोकरेज के अनुसार ग्रोथ मोमेंटम को एयरोस्पेस सेगमेंट में अच्छे परफॉर्मेंस की वजह से सपोर्ट मिला है। ब्रोकरेज ने फाइनेंशियल ईयर 2026ई के लिए EPS अनुमानो को 0.6% से बढ़ा दिया है।

गोल्डमैन सैक्स ने दी सेल कॉल

ब्रोकरेज गोल्डमैन सैक्स ने जून क्वार्टर रिजल्ट के बाद टाटा टेक्नोलॉजीज कंपनी के शेयर पर सेल की कॉल दे रही है ब्रोकरेज ने शेयर पर 560 रुपए का टारगेट प्राइस सेट किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि जून क्वार्टर में कंपनी का रेवेन्यू उनके अनुमान से 1% अधिक है। वहीं Ebitda अनुमान से 7% अधिक है।

सिटी की सेल रेटिंग बरकरार

सिटी ब्रोकरेज अभी भी टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयर पर सेल की रेटिंग बरकरार रखे हुए हैं ब्रोकरेज शेयर पर 450 रुपए का टारगेट प्राइस सेट कर रही है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का कांस्टेंट करेंसी के टर्म सर्विस रेवेन्यू सालाना आधार पर 6.3% और क्वार्टर आधार पर 7.6% से गिर गई है। जो निराशाजनक है।

टाटा टेक्नोलॉजीज कंपनी का FY26 का जून क्वार्टर परफॉर्मेंस

1– जून क्वार्टर में टाटा टेक्नोलॉजीज कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना दर पर 5% से बढ़कर के 170 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है।
2– टाटा टेक्नोलॉजीज कंपनी का जून क्वार्टर में रेवेन्यू सालाना आधार पर 2% से फिसल करके 1244 करोड़ रुपए एक लेवल पर चला गया है।
3– ऑपरेटिंग Ebitda जून क्वार्टर में 200 करोड रुपए के लेवल पर रिपोर्ट हुआ है।
4– Ebitda मार्जिन इस बार के जून क्वार्टर में 16.1% पर चला गया है।

(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)

Source: Economic Times