इस दिग्गज IT स्टॉक में 4% से ज्यादा की गिरावट, इस वजह से हावी हुई बिकवाली

HCL Tech Share Price: देश की तीसरे सबसे बड़ी आईटी कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Tech) के शेयरों में आज भारी गिरावट देखने को मिली है। यह गिरावट कंपनी की ओर से वित्तीय वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही के नतीजे पेश करने के बाद आई है। मंगलवार को एचसीएल टेक के शेयर 4 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के बाद 1,550 रुपये के लेवल पर इंट्राडे लो बनाए। वहीं, सुबह 11:30 बजे 3.10% की गिरावट के साथ 1,569.60 रुपये के स्तर पर कामकाज कर रहे थे।

तिमाही रिजल्ट के बाद टूटे शेयर

कंपनी ने बीते कल फाइनेंशियल ईयर 2026 के पहले क्वार्टर का रिजल्ट पेश किया था। इस दौरान एचसीएल टेक ने बताया कि उसका नेट प्रॉफिट 9.7 प्रतिशत गिरकर 3,843 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि बीते साल की समान तिमाही में यह 4257 करोड़ रुपये था। यह गिरावट ग्लोबल ट्रेड टेंशन और माइक्रोइकोनॉमी अनिश्चितताओं के बीच डिमांड में कमी की वजह से आई है।

कंपनी ने आगे बताया कि रिपोर्ट की गई तिमाही के लिए उसका ऑपरेशन से रेवेन्यू 8 प्रतिशत बढ़कर 30,349 करोड़ रुपये हो गया, जबकि बीते साल की समान तिमाही में यह 28,057 करोड़ रुपये था। वहीं, ऑपरेटिंग मार्जिन Q1 में 16.3% तक गिर गया है, जबकि मार्च 2025 तिमाही में यह 17.9 प्रतिशत था।

कमजोर रिजल्ट के बावजूद डिविडेंड का ऐलान

बता दें कि तिमाही नतीजों के साथ-साथ कंपनी ने अपने शेयरधारकों को डिविडेंड का तोहफा भी दिया है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि वह प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 12 रुपये का डिविडेंड जारी करेगी। इसके लिए रिकॉर्ड डेट भी तय कर दी गई है। कंपनी ने बताया कि 18 जुलाई रिकॉर्ड डेट निर्धारित की गई है। ऐसे में जिन निवेशकों के पास 17 जुलाई तक कंपनी के शेयर खरीदने का मौका है।

डिस्क्लेमर: यह लेख केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए है। ऊपर दिए गए विचार और सिफारिशें व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, न कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करें।

Source: Mint