टाटा ग्रुप के इस स्टॉक में तूफानी तेजी, 98% मुनाफा बढ़ने के बाद टूट पड़े खरीददार

Rallis India share price: घरेलू महंगाई में तेज गिरावट और एशियन मार्केट में बढ़ोतरी की वजह से सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान में खुले हैं। इस बीच, टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली कंपनी Rallis India के शेयरों में तूफानी तेजी दर्ज की गई है। इसके शेयर आज के शुरुआती कारोबार में 8 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज किए हैं। Rallis India के शेयरों में यह उछाल कंपनी की ओर से वित्तीय वर्ष 2026 की पहली तिमाही में शानदार नतीजे पेश करने के बाद आई है। रिपोर्ट की गई तिमाही के लिए कंपनी का नेट प्रॉफिट लगभग डबल हो गया है।

शेयरों में 8% से ज्यादा की तेजी

Rallis India के शेयर मंगलवार की सुबह 10:10 बजे 8 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी के साथ 385.75 पर पहुंच गए। यह लेवल इसका नया 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर है। वहीं, सोमवार को 354 रुपये के लेवल पर बंद हुए थे।

कंपनी का मुनाफा 98% बढ़ा

बता दें कि वित्तीय वर्ष 2026 की पहली तिमाही में Rallis India का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 98 प्रतिशत बढ़कर 95 करोड़ रुपये हो गया, जबकि बीते साल यह 48 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था। वहीं, ऑपरेशन से रेवेन्यू 22 प्रतिशत के उछाल के साथ 957 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, पिछले साल की समान तिमाही में 783 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था।

EBITDA मार्जिन भी सुधरा

इसके EBITDA की बात करें, तो रिपोर्ट की गई तिमाही के यह 56.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 150 करोड़ रुपये हो गया, जबकि जून 2024 में यह 96 करोड़ रुपये था। वहीं, EBITDA margin सुधरकर 12.2 प्रतिशत से 15.6 प्रतिशत हो गया है।

डिस्क्लेमर: यह लेख केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए है। ऊपर दिए गए विचार और सिफारिशें व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, न कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करें।

Source: Mint