बाजार की थाली में क्या परोसा है
बाजार टूटा नहीं, लेकिन हिचकोले जरूर खाए.कल निफ्टी ने 25,000 का स्तर बाल-बाल बचाया. ये टेक्निकल रूप से अहम सपोर्ट है. इसके नीचे जाते ही गिरावट तेज़ हो सकती है.
मिडकैप-स्मॉलकैप में जान बाकी है-
6 दिन की सुस्ती के बाद कल इनमें अच्छी रैली आई. ये संकेत है कि चुनिंदा स्टॉक्स में अब भी मौके हैं.
बाजार का ट्रेंड कैसा है?लॉन्ग टर्म ट्रेंड 24,500 के ऊपर पॉजिटिव रहेगा.शॉर्ट टर्म ट्रेंड तभी पॉजिटिव माना जाएगा जब 25,350 के पार निकले.25,000 बचा तो शॉर्ट कवरिंग संभव, वरना 24,900 के नीचे गिरावट तेज़.
आखिर दिक्कत कहां है?
IT सेक्टर कमजोर कड़ी बन गया है.TCS, टाटा एलेक्सी, HCL टेक और टाटा टेक – सभी के नतीजे हल्के रहे. लेकिन ये बड़ी हद तक डिस्काउंटेड था.
FIIs का भरोसा डोल रहा है.वे लगातार शॉर्टिंग बढ़ा रहे हैं.
Earnings Season अब तक फीका.
लेकिन आज से बैंकों की बारी है — Axis Bank, ICICI Bank, HDFC Bank के नतीजों पर अब बाजार की नज़र है.
IT पर नजरिया क्या रखें?
HCL टेक के नतीजे इतने खराब नहीं हैं, लेकिन मार्जिन गाइडेंस में कटौती थोड़ी चिंता की बात है.Jefferies ने HCL टेक को Buy में अपग्रेड किया है और इसकी Revenue Guidance सबसे मजबूत बताई है. निवेशकों को यहां से SIP के जरिए Nifty IT ETF में एंट्री लेनी चाहिए. सटीक बॉटम कोई नहीं पकड़ सकता — यह ट्रेडिंग नहीं, निवेश की सोच है.Infosys की कमेंट्री अब पूरे सेक्टर की सेंटिमेंट सेट करेगी.
Nifty: तकनीकी रणनीति
Support Zones:
पहला: 25,000–25,050
बड़ा: 24,900–24,950
Resistance Zones:
पहला: 25,150–25,200
बड़ा: 25,250–25,325
ट्रेड सेटअप:
25,000–25,050 के बीच खरीदें, SL: 24,900
अगर 25,150–25,200 के पास अटक जाए तो बेचें, SL: 25,250
Bank Nifty पर रणनीति
Support:
पहला: 56,600–56,700
बड़ा: 56,400–56,500
Resistance:
पहला: 56,900–57,000
बड़ा: 57,000–57,200
Bank Nifty अब भी निफ्टी से मजबूत है.
अगर 56,700 होल्ड करे तो खरीदें, SL: 56,500
कुल मिलाकर-बाजार में डर और मौका साथ-साथ आते हैं.अब IT में बड़ी गिरावट की आशंका नहीं है.
बैंकिंग नतीजे इस हफ्ते बाजार की चाल तय करेंगे.ट्रेंड बड़ा पॉजिटिव है, लेकिन छोटे उतार-चढ़ावों से घबराएं नहीं.
Source: CNBC