Global Market: गिफ्ट निफ्टी फ्लैट कामकाज कर रहे है। एशिया भी MIXED कामकाज कर रहा है। वहीं अमेरिकी बाजारों में बढ़त देखने को मिली। नैस्डैक रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ।
अमेरिकी बाजार का हाल
कल हरे निशान में बाजार बंद हुए। कल सीमित दायरे में कारोबार हुआ। डाओ, S&P500 इंडेक्स दिन की ऊंचाई पर बंद हुए। आज रिटेल महंगाई दर के आंकड़े आएंगे। बाजार को जून में महंगाई बढ़ने की आशंका है। न्यूयॉर्क फेड ने महंगाई पर सर्वे कराया। टैरिफ के कारण महंगाई बढ़ने की आशंका है। टैरिफ के कारण कंपनियों ने दाम बढ़ाए।
रुकेगा रूस-यूक्रेन युद्ध?
डॉनल्ड ट्रंप ने रूस को चेतावनी दी है। ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन से साथ युद्ध रूस खत्म करे। युद्ध 50 दिनों में रुस युद्ध खत्म करें। युद्ध नहीं रुका तो रूस पर 100% टैरिफ लगा। रूस से कारोबार करने वाले देशों पर भी टैरिफ लगाएंगे। यूक्रेन को पैट्रियट मिसाइलें देंगे। नाटो देश मिसाइलों का भुगतान करेंगे।
टैरिफ पर मैट का बड़ा बयान
भारत, चीन जैसे देशों पर अतिरिक्त टैरिफ संभव है। रूस से भारत और चीन कच्चा तेल खरीदते हैं। टैरिफ का असर रूसी अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा।मैट व्हिटेकर NATO में अमेरिकी राजदूत हैं
टमाटर पर ट्रंप टैरिफ
अमेरिका मेक्सिको से आने वाले टमाटरों पर 17% टैरिफ लगाएगा। अमेरिका ने 1996 से चल रही Tomato Suspension Agreement से खुद को हटा लिया है। हॉवर्ड लुटनिक ने कहा कि मैक्सिको अनफेयर ट्रेड प्रैक्टिस कर रहा। हमारे किसानों को नुकसान हो रहा है। एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी का अनुमान है कि इससे टमाटर की कीमतें 10% तक बढ़ेंगी डिमांड 5% तक घटेगी।
ट्रंप टैरिफ का असर
संतरे के जूस का वायदा चार महीने की ऊंचाई पर पहुंचा है। ब्राजील से आने वाला ऑरेंज जूस अब 50% टैरिफ की दहशत में है। अमेरिका चाहता है कि ब्राजील टैरिफ घटाकर 30% करे, और कुछ उत्पादों पर एक्सपोर्ट कोटा तय हो। कॉफी, जूस पर एक्सपोर्ट कोटे पर भी चर्चा संभव है। US कॉमर्स विभाग की ड्रोन के इंपोर्ट पर जांच शुरू की है।
एशियाई बाजार
इस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 12.50 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 39,507.28 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.17 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.75 फीसदी चढ़कर 22,789.37 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.78 फीसदी की बढ़त के साथ 24,391.89 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.22 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ3,509.34 के स्तर पर दिख रहा है।
Source: MoneyControl