Stocks to Watch: मंगलवार को फोकस में रहेंगे ये 9 स्टॉक्स, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका

Stocks to Watch: शेयर बाजार में मंगलवार, 15 जुलाई को 9 कंपनियों के स्टॉक्स फोकस में रहेंगे। इन कंपनियों से कई बिजनेस अपडेट निकलकर आए हैं। निवेशकों की नजर Sun Pharma, Tata Technologies, और RailTel जैसे स्टॉक्स पर रहेगी। आइए जानते हैं कि ये स्टॉक्स निवेशकों और ट्रेडर्स के रडार पर क्यों रहेंगे।

सन फार्मास्युटिकल ने अमेरिका में बाल झड़ने की गंभीर समस्या (alopecia areata) के इलाज के लिए LEQSELVI (deuruxolitinib) टैबलेट लॉन्च की है। यह दवा अब देशभर में डॉक्टरों और योग्य मरीजों के लिए उपलब्ध है। यह लॉन्च Incyte Corporation के साथ हालिया सेटलमेंट और लाइसेंस समझौते के बाद हुआ है। दोनों कंपनियां अब कोर्ट में मामला खत्म करने की प्रक्रिया शुरू करेंगी।

एस्ट्राजेनेका फार्मा इंडिया को CDSCO से Imfinzi (Durvalumab) के एक नए इस्तेमाल के लिए इजाजत मिल गई है। यह दवा अब ब्लैडर कैंसर (MIBC) के इलाज में कीमोथेरेपी के साथ दी जा सकेगी। इसमें जेमसिटाबीन और सिसप्लेटिन के साथ पहले नेओएडजुवेंट ट्रीटमेंट और फिर अकेले Imfinzi के रूप में इस्तेमाल की इजाजत है।

Rallis India का जून 2025 में समाप्त तिमाही में प्रदर्शन शानदार रहा। कंपनी का मुनाफा 98% बढ़कर ₹95 करोड़ पर पहुंच गया, जो एक साल पहले की इसी तिमाही में ₹48 करोड़ था। इसी अवधि में कंपनी की आय 22% बढ़कर ₹957 करोड़ रही, जो पिछली बार ₹783 करोड़ थी।

टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का मुनाफा जून तिमाही में 9.9% गिरकर ₹170.3 करोड़ रहा, जो पिछली तिमाही में ₹188.9 करोड़ था। कंपनी की आय भी 3.2% घटकर ₹1,244.3 करोड़ रही, जो मार्च तिमाही में ₹1,285.7 करोड़ थी। सोमवार को कंपनी का शेयर 0.72% की बढ़त के साथ ₹713.90 पर बंद हुआ।

Power Mech Projects को ₹551.35 करोड़ के दो O&M कॉन्ट्रैक्ट मिले हैं। पहला बड़ा ऑर्डर ₹498.39 करोड़ का है, जो SJVN Thermal ने बिहार के बक्सर में स्थित कोयला आधारित सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्रोजेक्ट (2×660 MW) के लिए दिया है। यह प्रोजेक्ट 39 महीनों में पूरा होगा। दूसरा ऑर्डर ₹52.96 करोड़ का है, जो NTPC लिमिटेड की जॉइंट वेंचर कंपनी झाबुआ पावर लिमिटेड से मिला है।

वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में तेजस नेटवर्क्स घाटे में चली गई है। कंपनी को ₹194 करोड़ का कंसोलिडेटेड घाटा हुआ, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में ₹77 करोड़ का मुनाफा हुआ था। आय में भी भारी गिरावट आई है। यह घटकर ₹202 करोड़ रह गई, जो एक साल पहले ₹1,563 करोड़ थी।

दिग्गज आईटी कंपनी HCL टेक्नोलॉजीज का जून 2025 में समाप्त तिमाही का कंसोलिडेटेड मुनाफा ₹3,843 करोड़ रहा, जो पिछली तिमाही के ₹4,307 करोड़ के मुकाबले 10.7% कम है। हालांकि, कंपनी की कुल आय बढ़कर ₹30,349 करोड़ पहुंच गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में ₹30,246 करोड़ थी। कंपनी ने ₹12 प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। इसकी रिकॉर्ड डेट 18 जुलाई तय की गई है।

Brigade Enterprises के बोर्ड ने नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स (NCDs) के जरिए ₹1,500 करोड़ तक जुटाने की मंजूरी दे दी है। यह फंडरेजिंग एक या अधिक किश्तों (tranches) में प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए की जाएगी। सोमवार को कंपनी का शेयर 2.05% की बढ़त के साथ ₹1,084.80 पर बंद हुआ।

रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने बताया कि उसे ईस्ट सेंट्रल रेलवे से ₹264 करोड़ का नया ऑर्डर मिला है। यह जानकारी सोमवार को बाजार बंद होने के बाद दी गई। उस दिन रेलटेल का शेयर 0.40% गिरकर ₹409.50 पर बंद हुआ।

यह भी पढ़ें : Ola Electric Shares: इन 5 कारणों से 20% उछला ओला इलेक्ट्रिक का शेयर, खरीदने की मच गई होड़

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source: MoneyControl