टाटा ग्रुप की कंपनी Rallis India ने सोमवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद जानकारी दी है कि जून 2025 में समाप्त तिमाही में कंपनी के मुनाफे में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली है. एक्सचेंज को दी जानकारी में कंपनी ने कहा कि जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा 98 फीसदी उछलकर 95 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. एक साल पहले पहले इस तिमाही में कंपनी ने 48 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था. जबकि कंपनी की आय में 22 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है, जो 957 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. एक साल पहले इस तिमाही में कंपनी की आय 783 करोड़ रुपये पर थी.
जून तिमाही में कंपनी का EBITDA 56.3 फीसदी उछलकर 150 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो एक साल पहले इस तिमाही में 96 करोड़ रुपये पर था. कंपनी की EBITDA मार्जिन साल दर साल 12.2 फीसदी से बढ़कर 15.6 फीसदी पर पहुंच गया है.
नए CFO का एलान
रैलिस इंडिया लिमिटेड ने घोषणा की है कि चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) सुभ्रा गौरीसारिया 24 जुलाई 2025 से अपना पद छोड़ेंगी, क्योंकि वे टाटा ग्रुप की एक अन्य कंपनी में नई जिम्मेदारी संभालने जा रही हैं. कंपनी के बोर्ड ने भास्कर स्वामीनाथन को नए CFO के रूप में 7 अगस्त 2025 से नियुक्त करने की मंजूरी दी है.
शेयर का प्रदर्शन
कंपनी का शेयर सोमवार को 3.04 फीसदी की तेजी के साथ 354 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 2.42 फीसदी की तेजी देखने को मिली है.
Source: CNBC