DII – FII/FPI Data : विदेशी निवेशकों ने फिर किया बड़ा खेल, लेकिन DII के आंकड़े आपको खुश कर देंगे!

हफ्ते के पहले कारोबारी सेशन यानी सोमवार को घरेलू शेयर बाजार लगातार चौथे सेशन गिरकर बंद हुआ. जियो-पॉलिटिकल चिंता और ट्रेड वॉर को लेकर बाजार में दबाव की स्थिति है. विदेशी निवेशकों का आउटफ्लो भी बाजार पर असर डाल रहा. पिछले हफ्ते लगातार दो दिन की मामूली खरीदारी के बाद विदेशी निवेशकों एक बार फिर घरेलू शेयर बाजार में नेट बिकवाली कर रहे हैं. बीते शुक्रवार को उनकी ओर से 5,100 करोड़ रुपये की बिकवाली दिखी. अब सोमवार को एक बार फिर कैश सेगमेंट में नेट बिकवाली के आंकड़े आए हैं.

14 जुलाई को DII के आंकड़े: घरेलू निवेशकों ने सोमवार को कैश सेगमेंट में 14,561.52 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. वहीं, 12,733.84 करोड़ रुपये के शेयर बेचे भी. इस तरह DIIs ने इस दिन कैश सेगमेंट में नेट 1,787.68 करोड़ रुपये की खरीदारी की है.
14 जुलाई को FII के आंकड़े : विदेशी निवेशकों की बात करें तो इस दिन FII/FPI ने 17,054.46 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. वहीं, 18,668.78 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं. इस तरह विदेशी निवेशकों ने कैश मार्केट में इस दिन नेट 1,614.32 करोड़ रुपये की बिकवाली की है.


बीते शुक्रवार के बाद सोमवार लगातार दूसरे सेशन में FII की बिकवाली दिखी है. इससे पहले यानी पिछले हफ्ते बुधवार और गुरुवार को नेट खरीदारी दिखी थी. हालांकि, यह आंकड़ा भी मामूली था.

इस महीने अब तक कितनी बिकवाली?
जुलाई 2025 में अब तक के आंकड़ों की बात करें तो FII ने कुल 11,898.50 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं. इससे पहले यानी मार्च से जुलाई के बीच FIIs की ओर से कैश सेगमेंट में नेट खरीदारी दिखी है. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 14,190.66 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं.
FII की ओर से इंडेक्स फ्यूचर्स और इंडेक्स ऑप्शन में भी बिकवाली देखने को मिली है. 14 जुलाई के लिए FII के डेरिवेटिव आंकड़े नीचे दिए गए हैं:-

सेगमेंट नेट खरीद/बिक्री (₹ करोड़ में)
FII इंडेक्स फ्यूचर्स -3,277.84
FII इंडेक्स ऑप्शन -9,963.78
FII स्टॉक फ्यूचर्स -262.37
FII स्टॉक ऑप्शन +267.78

सोमवार को कैसा रहा बाजार?
सोमवार लगातार चौथा सेशन रहा, जब घरेलू शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली. लेकिन, निफ्टी 25,000 के स्तर को बचाने में कामयाब रहा. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी दिखी. सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो रियल्टी और फार्मा शेयरों में आज खरीदारी दिखी. सरकारी बैंक और एनर्जी इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए. IT शेयरों में दबाव देखने को मिला, जिसके बाद निफ्टी आईटी इंडेक्स 1% से ज्यादा फिसलकर बंद हुए. निफ्टी बैंक इंडेक्स दिन के निचले स्तरों से सुधरकर बंद हुआ.
बाजार में क्यों दिख रही गिरावट?
बाजार में ट्रेड वॉर की चिंता देखने को मिल रही है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियों में नई आक्रामकता से संकेत मिलता है कि अमेरिका और उसके ट्रेड पार्टनर के बीच ट्रेड वॉर लंबा चल सकता है. ग्लोबल आर्थिक ग्रोथ पर इससे गहरा असर दिख सकता है.
इसके अलावा Q1 तिमाही में मिले-जुले नतीजों के बीच निवेशक बाजार के उच्च वैल्युएशन को लेकर चिंता हैं. निफ्टी का मौजूदा प्राइस – अर्निंग्स रेश्यो (PE) 22.6 है, जो इसके एक साल के औसत PE 22.2 से अधिक है.

Source: CNBC