Technical View: निफ्टी अगर 25,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर को तोड़ता है तो इसमें और बढ़ सकती है गिरावट

Technical View: निफ्टी 50 ने 14 जुलाई को लगातार चौथे सत्र में अपनी गिरावट जारी रखी। इंडेक्स उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच एक-तिहाई प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। सत्र के दौरान इंडेक्स 25,000 के स्तर को बनाए रखने में कामयाब रहा। अगर यह इस महत्वपूर्ण मनोवैज्ञानिक स्तर पर बना रहता है, तो 25,200-25,300 के स्तरों पर नजर रखनी चाहिए। हालांकि इससे नीचे एक निर्णायक गिरावट इंडेक्स को 24,900 तक नीचे गिरा सकती है। निफ्टी 50 आज सपाट खुला और पूरे सत्र के दौरान दबाव में रहा। दोपहर में इसने 25,002 के इंट्राडे निचले स्तर को छुआ। फिर 68 अंकों की गिरावट के साथ 25,082 पर बंद हुआ। इससे डेली चार्ट पर एक माइनर लोअर शैडो के साथ एक बेयरिश कैंडल बन गया।

तकनीकी रूप से, यह मार्केट एक्शन स्लो मोमेंटम के साथ गिरावट के जारी रहने का संकेत देता है। इसमें लोअर हाई -लोअर लो फॉर्मेशन का क्रम लगातार तीसरे सत्र में जारी रहा। जबकि इसमें मोमेंटम इंडिकेटर कमजोर रहे। आरएसआई 50 अंक से नीचे 46.66 पर बना रहा और एमएसीडी हिस्टोग्राम और कमजोर होता गया।

मंगलवार 15 जुलाई को कैसी रह सकती है निफ्टी की चाल

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी के अनुसार, निफ्टी का शॉर्ट टर्म रुझान कमजोर बना हुआ है। आने वाले सत्रों में और अधिक कंसोलिडेशन और सीमित दायरे में कारोबार की संभावना है।

उन्होंने कहा, “इसमें महत्वपूर्ण लोअर सपोर्ट 25,000-24,900 के आसपास है। इन स्तरों से ऊपर की ओर उछाल की संभावना है। इसमें तत्काल रेजिस्टेंस लेवल 25,200 पर नजर आ रहा है।”

बाजार गिरावट पर बंद होने से पहले एक्सपर्ट्स ने टाटा टेक्नोलॉजी, पेटीएम, ब्लू स्टार और बिड़लासॉफ्ट में कराई ट्रेडिंग

हालांकि, डेली चार्ट पर हायर टॉप्स और बॉटम्स का व्यापक स्तर पर तेजी का पैटर्न बरकरार है। इसलिए, वर्तमान कमजोरी एक नए हायर बॉटम फॉर्मेशन का हिस्सा हो सकती है। नागराज ने आगे कहा कि फिर भी, लो लेवल्स पर किसी हायर बॉटम रिवर्सल की कोई पुष्टि नहीं हुई है।

मंगलवार 15 जुलाई को कैसी रह सकती है बैंक निफ्टी की चाल

बैंक निफ्टी ने बेंचमार्क निफ्टी 50 से बेहतर प्रदर्शन किया। ये 11 अंक बढ़कर 56,765 पर पहुंच गया। इसने डेली टाइम फ्रेम पर डोजी प्रकार का कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। इससे तेजड़ियों और मंदड़ियों के बीच अनिर्णय का संकेत मिल रहा है। इंडेक्स ने एक और सत्र के लिए क्लोजिंग बेसिस पर 20-डे ईएमए (56,734) और बोलिंगर बैंड की मध्य रेखा का बचाव जारी रखा। एक्सपर्ट्स का मानना है कि इन स्तरों को तोड़ने से बैंकिंग इंडेक्स में और अधिक बिकवाली का दबाव आ सकता है। लेकिन तब तक कंसोलिडेशन और सीमित दायरे में कारोबार जारी रह सकता है।

SBI Securities के सुदीप शाह ने कहा “56,550-56,500 का जोन बैंक निफ्टी इंडेक्स के लिए तत्काल सपोर्ट के रूप में कार्य कर सकता है। इस जोन से नीचे का स्तर निकट भविष्य में और अधिक गिरावट का दबाव पैदा कर सकता है।”

ऊपर की ओर, इंडेक्स को 57,000-57,100 के जोन में मजबूत रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ रहा है। जो एक महत्वपूर्ण रेजिस्टेंस के रूप में कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि इस जोन से ऊपर लगातार बढ़ना तेजी की गति को फिर से जगाने और उच्च स्तरों का मार्ग प्रशस्त करने के लिए आवश्यक होगा।

इस बीच, इंडिया VIX ने एक और सत्र के लिए अपनी ऊपर की यात्रा जारी रखी। लेकिन फिर भी निचले जोन में ही रहा। ये 1.38 प्रतिशत बढ़कर 11.98 पर पहुंच गया।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

Source: MoneyControl