Nelco भारतीय सेना के लिए अनअटेंडेड ग्राउंड सेंसर बनाती है. Nelco के नतीजों का असर सोमवार, 14 जुलाई को उसके शेयर पर देखने को मिला. जून तिमाही के नतीजों के बाद 5% तक गिर गए.
कंपनी की जून तिमाही में कमाई पिछले साल के समान तिमाही के मुकाबले स्थिर रहा और ₹74 करोड़ रहा है. कंपनी की EBITDA साल-दर-साल 36% घटकर ₹12.2 करोड़ से ₹7.8 करोड़ हो गई. तिमाही के मार्जिन भी घटकर 16.5% से 10.4% रह गए है. कंपनी ने बताया कि नेट प्रॉफिट में भारी गिरावट आई है, जो पिछले साल की ₹4.5 करोड़ से घटकर ₹1.8 करोड़ हो गया है यानी लगभग 60% की कमी आई है.
वॉल्यूम में तेजी
कंपनी के परिणामों के बाद Nelco के शेयरों में ट्रेडिंग वॉल्यूम में तेज इजाफा हुआ है. अधिकांश समय शेयर अपने 20-दिन के औसत से नीचे ट्रेड कर रहे थे, लेकिन आखिर में 2.2 करोड़ शेयरों का कारोबार हुआ, जो 20-दिन के औसत 2 करोड़ से थोड़ा अधिक है.
फिलहाल Nelco पर किसी भी एनालिस्ट की कवरेज नहीं है. शेयर सोमवार को ₹897.5 पर 5.3% की गिरावट के साथ बंद हुए. पिछले एक महीने में इस स्टॉक में 20% की गिरावट आई है, जबकि हाल ही में यह ₹1,502 के उच्चतम स्तर से 40% नीचे आ गया है.
Source: CNBC