Tata Technologies Q1 Results: टाटा ग्रुप की जानी-मानी कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज ने सोमवार को वित्तीय वर्ष 2026 की पहली तिमाही के परिणाम घोषित कर दिए हैं। कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद नतीजे जारी किए हैं। टाटा टेक्नोलॉजीज ने बताया कि अप्रैल-जून तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 5.1 प्रतिशत बढ़कर 170 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि, तिमाही आधार पर 10 प्रतिशत की गिरावट है। ऐसे में निवेशकों की टेंशन बढ़ गई है।
रेवेन्यू में भी गिरावट
वहीं, टाटा टेक्नोलॉजीज की ऑपरेशनल रेवेन्यू में भी गिरावट दर्ज की गई है। रिपोर्ट की गई तिमाही के लिए यह 1,244 करोड़ रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले 1.9% और पिछली तिमाही के मुकाबले 3.2% कम है। कंपनी के मेन बिजनेस सेगमेंट्स में कमजोर प्रदर्शन से यह गिरावट दर्ज की गई है।
इन सेगमेंट्स को झटका
कंपनी ने बताया कि सर्विसेज सेगमेंट की इनकम 963 करोड़ रुपये रही। यह सालाना आधार पर 2.2% और तिमाही आधार पर 5.9% कम है। वहीं, टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस सेगमेंट की इनकम 280 करोड़ रुपये रही, जो सालाना आधार पर 1.9% और तिमाही आधार पर 3.2% कम है। अगर अमेरिकी डॉलर में देखें, तो कंपनी की इनकम 145.3 मिलियन डॉलर रही, जो तिमाही आधार पर 2.1% और सालाना आधार पर 5.1% कम है।
EBITDA में भी गिरावट
टाटा टेक्नोलॉजीज की ओर से दाखिल एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, रिपोर्ट की गई तिमाही के लिए कंपनी का EBITDA पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 14.3 प्रतिशत गिरकर 201 करोड़ रुपये रहा। वहीं, ऑपरेटिंग BITDA मार्जिन भी कम होकर 16.1 रह गया। मार्जिन में यह गिरावट कंपनी के कॉस्ट कंट्रोल और ऑपरेशनल एफिशिएंसी पर सवाल उठा रही है।
डिस्क्लेमर: यह लेख केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए है। ऊपर दिए गए विचार और सिफारिशें व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, न कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करें।
Source: Mint