Tata Technologies Q1 Results: टाटा ग्रुप की कंपनी के मुनाफे और आय में दिखी गिरावट

टाटा ग्रुप की कंपनी Tata Technologies ने जून 2025 में समाप्त तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया है. इस दौरान कंपनी के मुनाफे और आय में गिरावट देखने को मिली है. कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा है कि वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 9.9 फीसदी की गिरावट के साथ 170.3 करोड़ रुपये पर आ गया है, जो पिछली तिमाही (जनवरी-मार्च)में 188.9 करोड़ रुपये पर था. हालांकि CNBC-TV18 के पोल में 155 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान था.

कंपनी की आय में भी गिरावट देखने को मिली है. जून तिमाही में कंपनी की आय 3.2 फीसदी गिरकर 1,244.3 करोड़ रुपये पर रही, जो पिछली तिमाही में 1,285.7 करोड़ रुपये पर थी. टाटा ग्रुप की कंपनी ने कहा कि जून तिमाही में कंपनी का EBIT 16.6 फीसदी की गिरावट के साथ 168.8 करोड़ रुपये पर रहा, जो मार्च 2025 में समाप्त तिमाही में 202.3 करोड़ रुपये पर था.कंपनी की EBIT मार्जिन तिमाही दर तिमाही 15.73 फीसदी से गिरकर 13.57 फीसदी पर आ गया है.
डॉलर रेवेन्यू 2.1 फीसदी गिरा

कंपनी के डॉलर रेवेन्यू की बात करें तो टाटा टेक्नोलॉजीज ने 145.3 मिलियन डॉलर का रेवेन्यू दर्ज किया, जो मार्च तिमाही की तुलना में 2.1 फीसदी कम है. constant currency (CC) टर्म में टाटा टेक्नोलॉजीज़ का रेवेन्यू वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में 5 फीसदी घटकर 145.3 मिलियन डॉलर रह गया, जो वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में 152.1 मिलियन डॉलर था. ब्रोकरेज हाउस कोटक ने 8.3 फीसदी की गिरावट का अनुमान लगाया था, जबकि जेपी मॉर्गन ने 4 फीसदी की गिरावट की संभावना जताई थी.
शेयर का प्रदर्शन
सोमवार को कंपनी का शेयर 0.72 फीसदी की तेजी के साथ 713.90 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 30.37 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.

Source: CNBC