Gainers & Losers: घरेलू स्टॉक मार्केट में आज मुनाफावसूली का दबाव दिखा। सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी के एक दिन पहले आज सेक्टरवाइज मिला-जुला रुझान दिखा। अब घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सेज की बात करें तो दिन के आखिरी में आज सेंसेक्स (Sensex) 247.01 प्वाइंट्स यानी 0.30% की गिरावट के साथ 82,253.46 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 67.55 प्वाइंट्स यानी 0.27% की फिसलन के साथ 25,082.30 पर बंद हुआ है। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते आज तेज उठा-पटक रही। उनमें से कुछ के बारे में यहां बताया जा रहा है तेज हलचल की वजह के साथ। (सभी भाव बीएसई से लिए गए हैं।)
Ahluwalia Contracts । मौजूदा भाव: ₹1038.30 (+5.31%)
Pavna Industries । मौजूदा भाव: ₹421.80 (+1.87%)
MTNL । मौजूदा भाव: ₹52.12 (+7.24%)
Anand Rathi Wealth । मौजूदा भाव: ₹2511.30 (+13.56%)
Ola Electric Mobility । मौजूदा भाव: ₹47.13 (+18.36%)
Neuland Laboratories । मौजूदा भाव: ₹14601.10 (+18.65%)
Sambhv Steel Tubes । मौजूदा भाव: ₹117.56 (-5.97%)
NELCO । मौजूदा भाव: ₹905.45 (-4.37%)
KSB । मौजूदा भाव: ₹867.00 (-1.65%)
Hindustan Petroleum Corporation Ltd (HPCL) । मौजूदा भाव: ₹429.90 (-1.34%)
MTNL । मौजूदा भाव: ₹52.12 (+7.24%)
Ahluwalia Contracts । मौजूदा भाव: ₹1038.30 (+5.31%)
₹2089 करोड़ के कॉन्ट्रैक्ट पर अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स के शेयर आज इंट्रा-डे में 7% उछलकर ₹1055.00 पर पहुंच गए। इसका फुल मार्केट कैप ₹6,955.32 करोड़ है।
Pavna Industries । मौजूदा भाव: ₹421.80 (+1.87%)
पावना इंडस्ट्रीज की एक यूनिट ने हीरो मोटोकॉर्प के लिए ऑयल पम्प्स बनाना शुरू किया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 4.44% उछलकर ₹432.45 पर पहुंच गए। इसके जरिए पावना इंडस्ट्रीज और हीरो मोटोकॉर्प के बीच एक नए कारोबारी समझौते का संकेत मिल रहा है।
MTNL । मौजूदा भाव: ₹52.12 (+7.24%)
केंद्र सरकार ने केंद्रीय कंपनियों को एमटीएनएल के एसेट्स को बिना नीलामी प्रक्रिया में हिस्सा लिए मार्केट प्राइस पर खरीदने की मंजूरी दी तो एमटीएनएल के शेयर आज इंट्रा-डे में 10.29% उछलकर ₹53.60 पर पहुंच गए।
Anand Rathi Wealth । मौजूदा भाव: ₹2511.30 (+13.56%)
आनंद राठी ने वित्त वर्ष 2026 में ₹1 लाख करोड़ के एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) का लक्ष्य रखा है जिसमें से 40% तो जून तिमाही में ही हासिल हो गया। इसका जश्न आज शेयरों ने भी मनाया और आज इंट्रा-डे में यह 17.49% उछलकर ₹2598.20 पर पहुंच गया।
Ola Electric Mobility । मौजूदा भाव: ₹47.13 (+18.36%)
मार्च 2025 तिमाही की तुलना में जून 2025 तिमाही के बेहतर नतीजे पर ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयर आज इंट्रा-डे में 20% उछलकर ₹47.78 के अपर सर्किट पर पहुंच गए। तिमाही आधार पर कंपनी का शुद्ध घाटा ₹878 करोड़ से घटकर ₹428 करोड़ पर आ गया। इसके अलावा जून तिमाही में ऑपरेटिंग लेवल पर कंपनी मुनाफे में आ गई जिसने शेयरों को सपोर्ट किया।
Neuland Laboratories । मौजूदा भाव: ₹14601.10 (+18.65%)
वित्त वर्ष 2025 के लिए ₹12 के फाइनल डिविडेंड के ऐलान पर न्यूलैंज लैब के शेयर आज इंट्रा-डे में 20% उछलकर ₹14767.20 के अपर सर्किट पर पहुंच गए। इस डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 18 जुलाई 2025 है।
Sambhv Steel Tubes । मौजूदा भाव: ₹117.56 (-5.97%)
मार्च 2025 तिमाही में सालाना आधार पर संभव स्टील ट्यूब्स का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 30.27% उछलकर ₹48.2 करोड़ पर पहुंचा लेकिन मार्जिन 10.3% से फिसलकर 9.7% पर आया तो शेयर आज इंट्रा-डे में 7.51% टूटकर ₹115.63 पर आ गए।
NELCO । मौजूदा भाव: ₹905.45 (-4.37%)
जून तिमाही में सालाना आधार पर नेल्को का ऑपरेटिंग प्रॉफिट ₹12.3 करोड़ से फिसलकर ₹7.7 करोड़ और मार्जिन 16.63% से गिरकर 10.35% पर आया तो शेयर भी इंट्रा-डे में 5.69% टूटकर ₹893.00 पर आ गए।
KSB । मौजूदा भाव: ₹867.00 (-1.65%)
एनएसई पर ₹882.85 के भाव पर करीब 1.83 लाख शेयरों की ₹16.23 करोड़ में ब्लॉक डील ने केएसबी के शेयरों को तोड़ दिया और आज इंट्रा-डे में यह 2.17% टूटकर ₹862.40 पर आ गया।
Hindustan Petroleum Corporation Ltd (HPCL) । मौजूदा भाव: ₹429.90 (-1.34%)
एनएसई पर ₹431.55 के भाव पर करीब 7.78 लाख शेयरों की ₹33.61 करोड़ में ब्लॉक डील पर हिंदुस्तान पेट्रोलियम के शेयर आज इंट्रा-डे में 1.74% टूटकर ₹428.15 पर आ गए।
MTNL । मौजूदा भाव: ₹52.12 (+7.24%)
केंद्र सरकार ने केंद्रीय कंपनियों को एमटीएनएल के एसेट्स को बिना नीलामी प्रक्रिया में हिस्सा लिए मार्केट प्राइस पर खरीदने की मंजूरी दी तो एमटीएनएल के शेयर आज इंट्रा-डे में 10.29% उछलकर ₹53.60 पर पहुंच गए।
Source: MoneyControl