Share Market Today: सेंसेक्स लुढ़का! स्मॉलकैप-मिडकैप शेयरों ने कराया मुनाफा, निवेशकों ने ₹96,000 करोड़ कमाए – share market today sensex down but smallcap midcap outperforms investores wealth jumps rs 98000 crore

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजारों में सोमवार 14 जुलाई को मिला-जुला रुख देखने को मिला। सेंसेक्स और निफ्टी शुरुआती गिरावट के बाद कुछ हद तक संभले, जबकि मिडकैप और रियल्टी शेयरों में तेजी के चलते ब्रॉडर मार्केट में मजबूती रही। कारोबार के अंत में BSE सेंसेक्स 247 अंक या 0.30 फीसदी टूटकर 82,253 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 50 इंडेक्स 68 अंकों की गिरावट के साथ 25,082 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों की चाल इससे बिल्कुल उलट रही। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.67 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.57 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।

सेक्टोरल प्रदर्शन
आईटी शेयरों में आज के कारोबार के दौरान सबसे अधिक कमजोरी देखने को मिली। इसके अलावा इंडस्ट्रियल्स और कैपिटल गुड्स शेयरों में हल्की गिरावट रही। दूसरी ओर रियल्टी शेयरों में जोरदार खरीदारी देखी गई। अपस्ट्रीम ऑयल और फार्मा शेयरों में मजबूती रही। Nifty Bank इंडेक्स भी 11 अंक चढ़कर 56,765 पर पहुंच गया।

निवेशकों ने ₹96,000 करोड़ कमाए
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 14 जुलाई को बढ़कर 457.65 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 11 जुलाई को 456.69 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 96,000 करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 96,000 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।

सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 10 शेयर आज हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें इटर्नल (Eternal) के शेयरों में 2.83 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद टाइटन (Titan), सन फार्मा (Sun Pharma), आईटीसी (ITC) और महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) के शेयर 0.52 फीसदी से लेकर 1.23 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स के ये 5 शेयर सबसे अधिक लुढ़के
वहीं सेंसेक्स के बाकी 20 शेयर लाल निशान में बंद हुए। इसमें भी टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) का शेयर 1.55 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance), इंफोसिस (Infosys), एशियन पेंट (Asian Paint) और एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies) के शेयरों में 1.41 फीसदी से लेकर 1.54% तक की गिरावट देखी गई।

सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या हाल रहा, इसे आप ऊपर दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-

2,123 शेयरों में रही गिरावट
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज गिरावट के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,340 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 2,063 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 2,123 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 154 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 182 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 57 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source: MoneyControl